नई दिल्ली: जमीन से जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, 300 KM दूर दुश्मन को बनायेगा निशाना

नई दिल्ली:इंडिया एयर फोर्स ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है.यह मिशाइल पक झपकते ही 300 KM दूर दुश्मन को निशाना बनाने में सक्षम है.आईएफ ने ब्रह्मोस मिसाइल का अंडमान निकोबार द्वीप समूह के त्राक द्वीप पर एक गतिशील मंच से सफल परीक्षण किया है. एयर फोर्स अफसरों का कहना है कि 300 किलोमीटर दूर टारगोट को बिल्कुल सटीकता से भेदने की वायुसेना की क्षमता को परखने के लिए यह परीक्षण किया गया. सतह से सतह पर मार करने वाली ढाई टन की इस मिसाइल की मारक क्षमता करीब 300 किलोमीटर है.भारत और रूस का संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस इस मिसाइल का उत्पादन करता है. उसे पनडुब्बियों, जहाजों, विमानों और जमीन से दागा जा सकता है.अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के त्राक द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली ये मिसाइलें दागीं. मिसाइल ने 300 किलोमीटर दूर एक फिक्स टारगेट को भेदा.मिसाइल की फायरिंग से वायुसेना की गतिशील मंच से बिल्कुल सटीकता से जमीन पर लक्ष्य को भेदने की क्षमता में वृद्धि हुई है..