धनबाद: दुर्गोत्सव में रहेगी हाई सिक्युरिटी,सात जोन में बंटा जिला, सीनीयर पुलिस व प्रशासनिक अफसर बने जोनल इंचार्ज

  • 22 पुलिस स्टेशन एरिया के दर्जनों सेसेंटिव स्थानों पर रहेगी प्रशासन की विशेष निगरानी
  • सभी ड्रॉप गेट एवं बैरिकेडिंग के साथ पुलिस बल का डिपुटेशन रहेगा
धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद में दुर्गोत्सव 2019 को लेकर जिले में लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के लिए जिले को सात जोन में बांटा गया है. धनबाद,झरिया, गोविंदपुर,कतरास,तोपचांची, चिरकुंडा जोन में एक सीनीयर अफसर व पुलिस अफसर को जोनल इंचार्ज बनाया गया है. धनबाद जोन: इंदु रानी, डायरेक्टर एनआरईपी, मुकेश कुमार, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर). कतरास-बाघमारा जोन: संदीप कुमार दोराईबुरु, एसी (सप्लााई)व मनोज कुमार,एसडीपीओ बाघमारा. तोपचांची जोन:तोपचांची एवं गोमो के लिए संजय कुमार भगत,डीआरडीए डायरेक्टर व तोपचांची पुलिस इंस्पेक्टर ओम प्रकाश शुक्ला. चिरकुंडा जोन: निरसा, चिरकुण्डा एवं मैथन के लिए सतीश चंद्र, डीसीएलआर व विजय कुमार कुशवाहा, एसडीपीओ निरसा. झरिया जोन: झरिया, सिंदरी एवं जोरापोखर के लिए भोगेंद्र ठाकुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रमोद कुमार केशरी, एसडीपीओ सिंदरी. गोविंदपुर जोन:गोविंदपुर एवं बरवाअड्डा के लिए राजेश कुमार सिंह, उप नगर आयुक्त व सरिता मुर्मू, डीएसपी (हेडक्वार्टर वन). टुंडी जोन : टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं मनियाडीह के लिए अक्षय कुमार सिंह, सहायक निदेशक, नियोजनालय व गोपाल कालुण्डिया, डीएसपी (हेडक्वार्टर -2) का को बतौर जोनल इंचार्ज डिपुटशन किया गया है. 22 थाना क्षेत्रों में जिला प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, केन्दुआडीह, लोयाबाद, जोगता, पुटकी, झरिया, जोड़ापोखर, तीसरा, सिंदरी, निरसा, चिरकुण्डा, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, टुंडी, बाघमारा, महुदा, तोपचांची, हरिहरपुर व कतरास थाना क्षेत्र में दर्जनों संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रहेगा. चार अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक कंट्रोल रुम रहेगा कार्यरत डिस्ट्रिक कंट्रोल रुम का टेलीफोन नंबर- 2311217, 100 एवं 2311807 है. दुर्गोत्सव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रुम की की स्थापना की गई है. कंट्रोल रुम अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2019 तक कार्यरत रहेगा.डिस्ट्रिक कंट्रोल रुम के वरीय प्रभार में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिल कुमार व एसडीएम राज महेश्वरम रहेंगे,पुलिस अफसरों के वरीय प्रभार में जगदीश प्रसाद, डीएस,पी सीसीआर व होमगार्ड कमांडेंट रहेंगे. सुषमा कुमारी, इंस्पेक्टर, सीसीआर, राजकुमारी देवी, पूनम कुमारी सिंह, विजय सिंह एवं मो नसीम खा भी रहेंगे.