झारखंड:मशरख MLAअशोक सिंह मर्डर केस में प्रभुनाथ सिंह मामले पर अब तीन मार्च को हाई कोर्ट का फैसला

रांची।झारखंड हाई कोर्ट में बिहार के एक्स एमपी प्रभुनाथ सिंह, उनके भाई दीनानाथ सिंह और रितेश सिंह की अपील याचिका पर फैसला टल गया। जस्टिस एके गुप्ता व जस्टिस राजेश कुमार की कोर्ट अब इस मामले में तीन मार्च को सजा सुनायेगी। पूर्व में तीनों की अपील याचिका पर सुनवाई पूरी होने बाद झारखंड हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले में 24 फरवरी को फैसला सुनाया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से फैसला नहीं सुनाया जा सका। उल्लेखनीय है कि मशरख एमएलए अशोक सिंह हत्याकांड में हजारीबाग कोर्ट ने एक्स एमपी प्रभुनाथ सिंह और उनके भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। तीनों नेलओर कोर्ट की सजा के खिलाफ तीनों ने हाई कोर्ट में अपील की है।प्रभुनाथ सिंह जेल में रहेंगे या आजाद होंगे, झारखंड हाई कोर्ट में अब अगले मंगलवार तीन मार्च को अपना निर्णय सुनाएगी। इस मामले में निचली अदालत से मिली आजीवन कारावास की सजा काट रहे प्रभुनाथ सिंह फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद हैं।