अमेरिका में हेलीकॉप्टर बहुमंजिली इमारत से टकराया

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क टाउन में एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान बहुमंजिली इमारत की छत से टकरा गया. इस टक्कर से तेज धमाका हुआ और हेलीकॉप्टर आग का गोला बन गया. इस हादसे में पायलट की मौत के अलावा और कोई क्षति नहीं हुई है. हेलीकॉप्टर हादसा भी मैनहट्टन में हुआ. हेलीकॉप्टर सोमवार को लैंडिंग के वक्त मैनहट्टन के सेवेंथ एवेन्यू की एक बहुमंजिली इमारत की छत से जा टकराया. इस टक्कर से तेज आवाज हुई और आग व धुएं का गुबार दिखा। लोगों को लगा कि कोई धमाका हुआ है उस इमारत समेत आसपास की ऊंची इमारतों में स्थित ऑफिस में काम करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. लोग सीढि़यों से नीचे की ओर भागे. मोबाइल फोन पर इस घटना को लेकर यह संदेश भी फैल गया कि हेलीकॉप्टर को जानबूझकर टकराया गया है. इस घटना को 9/11 से भी जोड़ दिया गया. घटनास्थल पर पहुंचे गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने यह साफ किया कि इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है।पुलिस कमिश्नर जेम्स पीओ नील ने कहा कि हेलीकॉप्टर प्रतिबंधित वायुक्षेत्र में उड़ान भर रहा था.न्यूयॉर्क के मेयर ने कहा कि जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि क्या पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया था या नहीं.प्रारंभिक जांच में अधिकारियों का मानना है कि पायलट खराब मौसम के चलते फंस गया था। उस समय बादल करीब 700 फीट की ऊंचाई पर थे और इसी ऊंचाई पर वह छत भी थी जिस पर हेलीकॉप्टर को उतरना था. उल्लेखनीय है कि उक्त तरह जिस तरह हुई उससे अमेरिकी नागरिक सहम गए औरजेहन में 9/11 की याद ताजा हो गयी थी. 11 सितंबर, 2001 को आतंकियों ने कई विमान हाईजैक कर एक को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित मशहूर जुड़वा टॉवर व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकरा दिया था. इसमें दोनों इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो गई थीं और करीब तीन हजार लोग मारे गये थे.