यूपी: हसीन जहां क्रिकेटर शामी के घर जबरन रहने पहुंची, ससुराल वालों से हुआ विवाद, अमरोहा पुलिस ने अरेस्ट की, कोर्ट से मिली बेल

अमरोहा: क्रिकेटर मुहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने अमरोहा में एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा की. पुलिस रविवार की देर शाम के बाद रात भर हसीन की हरकतों से परेशान रही. हसीन जहां रात को डिडौली पुलिस स्टेशन एरिया के सहसपुर अली नगर गांव में मोहम्मद शामी के पैतृक आवास पर पहुंची थीं, वह घर में रहना चाह रही थी, मोहम्मद शामी की मां और परिवार वालों से हसीन जहां की कहासुनी हुई थी. मौके पर पहुंचीपुलिस ने शांति भंग की आशंका में हसीन जहां के साथ ही दो अन्य का भी चालान कर हसीन अरेस्ट कर ली. हसीन जहां को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया. एसडीएम ने हसीन को बेल दे दी. हसीन जहां व दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज डिडौली पुलिस स्टेशन में हसीन जहां तथा अन्य दो के खिलाफ सब इंस्पेक्टर मुनीर जान जैदी ने धारा 151 के तहत केस दर्ज किया है. हसीन जहां,मोहम्मद शमी के पीआरओ पवन कुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह, निवासी बावली थाना, जिला बागपत तथा सहसपुर अलीनगर निवासी अरमान पुत्र मुन्नन के खिलाफ धारा 151 के अंतर्गत डिडौली थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस रात में ही हसीना का मेडिकल करायी. पवन कुमार तो शहर से बाहर है जबकि अरमान कल रात में शमी के गांव में ही था.फिलहाल वह फरार है. हसीन जहां ने पुलिस आरोप लगाया हसीन जहां ने पुलिस हिरासत में मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि मोहम्मद शमी की ऊंची पहुंच और पैसे की वजह से यूपी पुलिस उसे परेशान कर रही है. हसीन जहां ने मीडिया से मदद की गुहार भी लगायी. हसीन ने सवाल किया कि क्यों योगी आदित्यनाथ सरकार नहीं देख रही. क्यों मोदी सरकार नहीं देख रही है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मैं भी एक बेटी हूं. किस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया जा रहा है. रात के 12;00 बजे मुझे मेरे बिस्तर से खींच कर धक्के मार कर लाया गया है. मेरे हाथ से फोन छीन लिया गया. मुझे खरोंच आयी है. अब आप बताइए कि मैं किसके पास जाऊं सपोर्ट मांगने के लिए. वह अपना पैसा पावर सब कुछ काम में लगा रहा है, पर मैं जो अपने हक की लड़ाई लड़ रही हूं तो पुलिस मुझे इस तरह से प्रताडि़त कर रही है. विश्व कप क्रिकेट की तैयारी करने के साथ ही आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब से खेल रहे मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां शनिवार की देर रात अमरोहा में उनके घर पहुंच हाई वोल्टेज ड्रामा किया. हसीन अपनी बेटी व आया के साथ ससुराल पहुंचने के बाद अपने को घर में बंद कर लिया.ससुरालियों से हसीना का विवाद हो गया वे लोग उसे घर से निकालना चाहा तो वह घर में घुसकर खुद को अंदर बंद कर लिया. घर पर मौजूद सास और देवर से नोकझोंक शुरू हो गयी. शोर सुनकर घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. शमी की मां ने हसीन के जबरन घर में दाखिल होने पर उसके पुलिस में कंपलेन की है. मां का आरोप है कि हसीन जबरदस्ती घर में घुस गयी तो उन्हें बाहर निकाल दिया गया. उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच मार्च 2018 से विवाद चल रहा है. हसीन जहां ने शमी के परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामला कोर्ट में चल रहा है. पत्नी के साथ विवाद के कारण मोहम्मद शमी का नाम बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से शमी का नाम हटा दिया था. बाद में जांच में बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट ने मोहम्मद शमी को क्लीनचिट दे दी. हसीन जहां ने शमी के भाई तथा घर के अन्य लोगों पर दुष्कर्म और शमी के खिलाफ उत्पीडऩ का आरोप लगाया है.