हरियाणा: फरीदाबाद के डीसीपी विक्रम कपूर ने सुसाइड किया, एसएचओ व एक सिविलियन पर कर रहा था ब्लैकमेल

फरीदाबाद: फरीदाबाद एनआईटी के डीसीपी विक्रम कपूर ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बुधवार को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार सुसाइड कर ली. डीसीपी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें भूपानी थाने के एसएचओ अब्दुल सईद और एक सिविलियन पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों को कस्टडी में ले ली है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.डीसीपी का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने डीसीपी का दाह संस्कार कर दिया है. डीसीपी विक्रम कपूर सेक्टर-30 पुलिस लाइन में स्थित सरकारी आवास में रहते थे. वह लंबे समय से फरीदाबाद में पोस्टेड थे. डीसीपी विक्रम कपूर घर में मंगलवार रात को ठीक-ठाक हालत में सोये थे. घर पर उनकी पत्नी और बेटा था. सुबह करीब 6 बजे गोली चलने की आवाज आई तो परिजन उठे तो कमरे में विक्रम कपूर की डेड बॉडी खून से लथपथ अवस्था में पड़ी थी. घर के ड्राइंग रूम में सोफे पर बैठे थे और सर्विस रिवॉल्वर मुंह में डालकर ट्रिगर दबा दिया. उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. विक्रम कपूर मूल रूप से अंबाला के रहने वाले थे और हरियाणा पुलिस में एएसआइ के रुप में बहाल हुए थे. प्रमोशन पाकर विक्रम कपूर आइपीएस बने थे. वह लगभग दो साल से फरीदाबाद में पोस्टेड थे. अभी एक सााल उनकी सर्विस थी.सूचना पाकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे व छानबीन की. पुलिस ने कपूर द्वारा सुसाइड में प्रयुक्त सर्विस रिवॉल्वर एवं घटनास्थल पर मौजूद अन्य सामान को जांच के लिए ले कब्जे में ले लिया है.