गुजरात: सूरत के कोचिंग सेंटर में आग से 20 स्टूडेंट की मौत, DNA से मृतकों की होगी पहचान

अहमदाबाद: गुजरात के सूरत में शुक्रवार को तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की सेकेंड फ्लोर पर स्थित एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने से लगभग 20 स्टूडेंट की मौत हो गयी है. भीषण आग लगने व धुएं से बचने के लिए कई स्टूडेंट थर्ड व फोर्थ फ्लोर से कूदकर जान गहरा नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने गुजरात सरकार से बात करके हर संभव मदद देने को कहा है. बीजेपी के नेशनल प्रसिडेंट अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.सूरत पुलिस ने कॉम्प्लेक्स के बिल्डरों हर्षल वकेरिया और जिग्नेश के अलावा कोचिंग सेंटर के मालिक भार्गव भूटानी के खिलाफ FIR दर्ज की है. डीएनए से होगी बॉडी की पहचान कोचिंग में अगलगी में मारे गए डेढ दर्जन से अधिक बच्चों के शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो जाने से पहचान मुश्किल हो गयी है. पुलिस बॉडी का डीएनए टेस्ट करायेगी. डीएन के साथ मैच के बाद ही बच्चों की बॉडी परिजनों को सौंपी जायेगी. परिजनों ने घड़ी व मोबााइल से कई बच्चों के बॉडी की पहचान की. गुजरात में सूरत के सरथाना इलाके के कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां पहुंची. फायर बिग्रेड की एक टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया . शॉट सर्किट सर्किट के कारण कोचिंग सेंटर में आग लगने की बात कही जा रही है. सरकार ने शहरी विकास विभाग के सचिव को मौके पर जाकर जांच रिपोर्ट बनाने को कहा है. सरकार ने तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है. गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. गुजरात के डिप्टी सीएम नीतिन पटेल ने कहा कि इस घटना के दोषियों पर सखत कार्रवाई की जायेगी. फायर ब्रिगेड अफसर का कहना कि इमारत के टॉप फ्लोर पर अवैध तरीके से प्लास्टिक का शैड बनाकर कॉमर्शिलय उपयोग हो रहा था. वहां बड़ी संख्या में टायर रखे थे, जिनमें आग लगने से धुआं का गुबार फैल गया.आग की लपटें देख कोचिंग पढ़ने आए छात्रों ने जान बचाने के लिए तीसरी और चौथी मंजिल से कूदना शुरू कर दिया. कई बच्चों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया है. यह बिल्डिंग मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के पास सरथना इलाके में स्थित है.तक्षशिला कॉम्प्लेक्स नामक बिल्डिंग में कई दुकानें और कोचिंग सेटर्स हैं. अग्निकांड में एक डिजान इसं्टीच्युट के डायरेक्टर जतिन नकरानी ने अपनी दिलेरी से सात बच्चों और स्टाफ की जान बचा ली. जतिन नकरानी गिरकर घायल हो गये. जतिन के सिर में चोट लगने से ब्रेन हैमरेज हो गया है. जतिन को इलााज के लिए महावीर हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है.