झारखंड:गर्वनर व सीएम ने गांधी और शास्त्री को श्रद्धांजलि दी

  • गांधी ने दुनिया को सत्याग्रह और अहिंसा का मार्ग दिखाया: रघुवर
रांची: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गर्वनर द्रौपदी मुर्मू व सीएम रघुवर दास मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. गवर्नर और सीएम ने अपील की कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का सुखद, स्वावलंबी और समृद्ध झारखंड बनाना है. सुखद, समृद्ध और स्वावलंबी भारत बनाना है. सीएम ने मौके पर कहा कि महात्मा गांधी ने सत्याग्रह के जरिये अत्याचार के प्रतिकार की अवधारणा की नींव रखी. इसकी नींव संपूर्ण अहिंसा के सिद्धांत पर रखी गयी थी, जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया के सामने लोकतंत्र, नागरिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता के लिए आंदोलन के नये स्वरूप को सामने रखा. 67 वर्ष बाद गांधी के सपनों को पूरा करने का प्रयास हुआ सीएम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक सपना था. स्वच्छ भारत के निर्माण का सपना. आजादी के 67 वर्ष तक किसी सरकार ने उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में पहल नहीं की. वर्ष 2014 में पहली बार एक गरीब के बेटे ने लाल किला से आह्वान किया कि हमें बापू की 150वीं जयंती पर स्वच्छ भारत उनके कदमों में देना है. सीएम ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में देशवासियों ने राष्ट्रपिता गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का काम किया है. केंद्र एवं राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ स्वच्छ झारखंड एवं स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए निरंतर कार्य कर रही है.आज हमें खुशी है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने में सफलता मिली है. सरकार और आम जनता के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि हमारा झारखंड शत-प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त है. शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण कर स्वच्छ झारखंड हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरणों में समर्पित कर रहे हैं. संकल्प लें कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे सीएम ने कहा कि 15 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेने की अपील की है. इसे केवल सरकार या नगर निगम के भरोसे पूरा नहीं किया जा सकता. इसके लिए हमें गांव, शहर, छोटी-छोटी गलियों में रहने वाले लोगों को जागरूक कर जिम्मेदार बनाना है.आम जनता को जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी. सिंगल यूज प्लास्टिक सभी जीव-जंतु, पेड़-पौधों एवं मनुष्य के लिए एक बड़ा खतरा है. इसका उपयोग न करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर स्वच्छ झारखंड, स्वच्छ भारत, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त झारखंड, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में भूमिका निभायें. लाल बहादुर शास्त्री ने देश के जवानों और किसानों को नयी प्रेरणा दी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की स्मृतियों को नमन करते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर देश के सुरक्षा बलों और किसानों को नयी प्रेरणा दी. आज उनकी प्रेरणा से राज्य सरकार ने झारखंड के किसानों के समृद्धि के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना चला रही है, ताकि झारखंड के किसान आर्थिक रूप से सबल हो सकें और समृद्धशाली बन सकें. राष्ट्र देश के सभी सुरक्षा बल के जवानों को भी नमन कर रहा है.महात्मा गांधी ने महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया था. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तथा उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने काम किये. उनकी डबल इंजन की सरकार भी उसी के अनुसार काम कर रही है. महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकें, इसके लिए उन्हें सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया है. 218 प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट गर्वनर व सीएम ने झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तहत 218 प्रशिक्षणार्थियों को रघुवर दास ने सर्टिफिकेट प्रदान किया, कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक डॉ जीतू चरण राम, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव आराधना पटनायक सहित अन्य गणमान्य लोग और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.