गिरिडीह: पीएम नरेंद्र मोदी 29 को जमुआ में चुनावी सभा, एसपीजी ने कमान संभाली

गिरिडीह: पीएम नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को जमुआ के श्यामसिंह नावाडीह में मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंतगर्त हो रही पीएम की सभा को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं. एसपीजी ने पीएम की कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा की कमान संभाल ली है. एसपीजी के अफसर शुक्रवार की सुबह ही कार्यक्रम स्थल आकर रांची पुलिस हेडक्ववार्टर के सीनीयर अफसर व लोकल पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. एसपीजी के हवाले पूरा कार्यक्रम रहेगा. डीजी (हेडक्वार्टर) पीआरके नायडू ने मीडिया को बताया कि पीएम की सुरक्षा पूरी तरह एसपीजी के हवाले है. पूरा एरिया में बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा चाक-चौबंद होगी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जीरो टॉलरेंस का पैमाना है. सभास्थल पर पीएमओ कार्यालय भी खोला जायेगा जिसमें पीएमओ के अफसर मौजूद रहेंगे. मौके पर स्पेशल ब्रांच के एडीजे अजय कुमार सिंह , आइजी (ऑपरेशन) मुरारीलाल मीणा, आइजी एस ठाकुर, डीआइजी हजारीबाग पंकज कंबोज, सीआरपी और एसपीजी के डीआइजी गिरीडीह के डीसी राजेश पाठक एवं एसपी सुरेंद्र झा समेत अन्य मौजूद थे.