नई दिल्ली:जीसी मुर्मू केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के पहले उप-राज्यपाल होंगे,सत्यपाल मलिक गोवा के गर्वनर

  • राधाकृष्ण माथुर को लद्दाख का उप- राज्यपाल बनाया गया
  • सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल की जिम्मेवारी
  • पीएस श्रीधरन पिल्लई सिक्किम के गर्वनर होंगे
  • दिनेश्वर शर्मा केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के प्रशासक नियुक्त
नई दिल्ली:सेंट्रल गर्वमेंट ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को नये केंद्र शासित राज्य बनाने के बाद अब उप- राज्यपालों की नियुक्ति कर दी है. जीसी चंद्र मुर्मू जम्मू-कश्मीर के नये उप राज्यपाल होंगे. राधाकृष्ण माथुर को लद्दाख का नया उप- राज्यपाल बनाया गया है. सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है.पीएस श्रीधरन पिल्लई को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा को केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का प्रशासक नियुक्त किया गया है. जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल बनाये गयेगिरीश चंद्र मुर्मू गुजरात कैडर के आईएएस अफसर हैं. श्री मुर्मू इसके पहले वित्तीय सेवाएं और राजस्व विभाग में काम कर चुके हैं.1977 बैच के त्रिपुरा कैडर के रिटायर्ड आईएएस राधाकृष्ण माथुर लद्दाख के नये उप- राज्यपाल बने हैं. माथुर नवंबर 2018 में भारत के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) से रिटायर्ड हुए हैं.राधाकृष्ण माथुर भारत के केंद्रीय रक्षा सचिव, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सचिव और त्रिपुरा के मुख्य सचिव रह चुके हैं.वह कपड़ा मंत्रालय में विकास आयुक्त और केंद्र सरकार में कपड़ा मंत्रालय में मुख्य प्रवर्तन अधिकारी के रूप में भी काम कर चुके हैं. जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अफसर गिरीश चंद्र लंबे समय तक पीएम मोदी के साथ काम कर चुके हैं नरेंद्र मोदी 2014 में पीएम बने तो गुजरात से लाकर श्री मूरमू को भी दिल्ली में अहम जिम्मेदारी दी गई जीसी 2015 में ईडी डायरेक्टर बनाये गये फिर एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी बने नई दिल्ली: 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अफसर) गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू-कश्मीर का पहला उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. गिरीश चंद्र अभी वित्त मंत्रालय में एक्सपेंडिचर सेक्रटरी हैं. वह पीएम नरेंद्र मोदी व होम मिनिस्टर अमित शाह के विश्वासपात्र हैं. तीनों का साथ काफी पुराना है. IAS गिरीश चंद्र काफी तेज तर्रार अफसर हैं.वह नरेंद्र मोदी के गुजरात के सीएम बनने के समय से ही साथ काम करते हैं. हैं. वह वर्ष 2004 में वह मोदी की टीम से जुड़े. मुर्मू मोदी के सेक्रटरी के साथ ही गृह विभाग के भी सेक्रटरी थे. वह गुजरात के प्रिंसिपल सेंक्रेटरी भी रहे हैं. पीएम मोदी के साथ मुर्मू की केमेस्ट्री बेहतरीन है दोनों एक-दूसरे की कार्यशैली को पसंद करते हैं.नरेंद्र मोदी जब 2014 में पीएम बने तो जीसी मुर्मू को 2015 में ईडी का डायरेक्टर बनाया गया. इसके बाद उन्हें वित्त मंत्रालय में एक्सपेंडिचर सेक्रटरी बनाया गया.मूर्मू नवंबर में रिटायर हो रहे हैं. ओडिशा निवासी जीसी मुर्मू उत्कल यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए हैं. उन्होंने बर्मिंगम यूनिवर्सिटी (ब्रिटेन) से एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद सिविल सर्विसेज में आये.