झारखंड:कांग्रेस मे सीएम रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर ईस्ट से गौरव वल्लभ को कैंडिडेट बनाया

गौरव वल्लभ कैंडिडेट

  • 'पांच ट्रिलियन में कितने जीरो?'वाले गौरव वल्लभ
नई दिल्ली:कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ को जमशेदपुर इस्ट विधानसभा क्षेत्र के कैंडिडेट बनाया है. बीजेपी से यहां से सीएम रघुवर दास चुनाव मैदान में हैं. गौरव जमशेदपुर XLRI में प्रोफेसर रहे हैं. . सीएम के खिलाफ मैदान में उतरे 42 साल के गौरव बिजनस मैनेजमेंट के प्रफेसर हैं और डॉक्ट्रेट की डिग्री भी ली है. झारखंड कांग्रेस के लीडर गौरव को कैंडिडेट बनाने की मांग कर रहे थे. सीएम रघुवर दास की जमशेदपुर ईस्ट में मजबूत पकड़ है रघुवर दास लगातार पांच टर्म से जीत रहे हैं. एक टीवी डिबेट में 'ट्रिलियन में कितने जीरो?' पूछने के बाद वह काफी चर्चा में आये गौरव वल्लभ एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ मौजूद थे. डिबेट में जब पांच ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी पर बात होने लगी तो गौरव वल्लभ ने संवित पात्रा से पूछा कि ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं. संबित पात्रा तत्काल उनके सवाल का जवाब नहीं दे पाये. यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.इस डिबेट के बाद से के बाद गौरव काफी चर्चा में आ गये. उनका विडियो भी काफी वायरल हुआ. कांग्रेस की ओर से गौरव वल्लभ बड़े टीवी चैनलों की डिबेट में हमेशा दिखते हैं.