धनबाद:कोयलांचल में गणेश महोत्सव की धूम,पूजा पंडालों में उमड़ी भड़ी

श्री स्वामीनारायण मंदिर में वचनामृत मोक्षदायी कथा आज से धनबाद:कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार से गणेश महोत्सव शुरु हो गया.कोयलांचल चारों ओर गणपति बप्पा मोरया के से गूंजता रहा.शहर के अलावा कोलियरी व ग्रामीण इलाकों मे भी गणेश पूजा की धूम रही.जगह- जगह भव्य पंडालों में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी.धनबाद के शहर के अलावा,झरिया,कतरास,महुदा,केंदुआ,करकेंद,लोयाबाद, पुटकी,गोविंदपुर,निरसा,चिरकुंडा,सिंदरी आदि जगहों पर पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है.चारों ओर गणपति की अराधना हो रही है.एसएसपी किशोर कौशल ने हीरापुर में गणेश पूजा महोत्सव का उद्घाटन किया और पूजा अर्चना की. शक्ति मंदिर में गणपति बप्पा की पूजा धनबाद के जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर में गणपति बप्पा की पूजा हुई.पूजन में यजमान अरुण कुमार भंडारी व उनरी पत्नी रेणु भंडारी ने 1008 गणेश जी के नाम से दूर्वादल चढ़ाया.विधि विधान से पूजा अर्चना की.शक्ति मंदिर में गणेश की मूर्ति का पट्ट हटते ही भक्तों के गणेश भगवान के जयकारे से मंदिर का परिसर गुंजायमान हो उठा.पूजन, आरती भजन के पश्चात प्रसाद में मोदक वितरित किया गया.मंदिर में रात को गायक मनोज सेन,गौरव अरोड़ा तथा अन्य कलाकारों के गणेश भगवान के भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमाया.गणपति पूजन के उपलक्ष्य में विशेष मोदक तथा प्रसाद बनाया गया था.कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र अरोड़ा ने सभी भक्तों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें दी. पूजन कीर्तन के अवसर पर शक्ति मंदिर के कमेटी के संरक्षक आई. एम. मेनन,अध्यक्ष एस. पी. सोंधी, उपाध्यक्ष राजीव सचदेव, सोमनाथ पूर्ती, संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र ठक्कर, साकेत साहनी, राकेश आनंद, अशोक भसीन सहित समस्त, सेवादार तथा कर्मचारी उपस्थित थे. कतरास कोयलांचल में गणेश पूजा की धूम [caption id="attachment_38038" align="alignnone" width="300"] पंडाल का उदघाटन करते ढुल्लू.[/caption] कतरास कोयलांचल में गणेश पूजा की धूम मची हुई है. कतरास शहर में कई जगहों पर भव्य पंडाल में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजन की जा रही है. बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने श्री श्री गणेश पूजा रानी बाजार पंडाल का उद्घाटन किया.पिछले 9 वर्षों से रानीबाजार कतरास में गणेश पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से होते आ रहा है. जय हो जागरण मंडली द्वारा रात को भव्य जागरण का किया गया.एमएलए ढुल्लू महतो ने रानी बाजार,पंजाबी मुहल्ला, गुहीबांध, सलानपुर कतरास बाजार,तिलाटांड़ कालोनी समेत अन्य जगहों पर गणेश पूजा पंडाल का फीता काटकर उदघाटन किया व पूजा-अर्चना की. केंदुआ व करकेंद में बीजेपी के युवा नेता अमरेश सिंह कई जगहों पर गणेश पूजा पंडाल पहुंच पूजा-अर्चना की.अमरेश ने कई पूजा पंडाल का उद्घाटन भी किया. श्री स्वामीनारायण मंदिर में मंगलवार से होगा वचनामृत मोक्षदायी कथा का शुभारंभ धनबाद:कतरास रोड स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में मंगलवार 3 सितंबर से वचनामृत मोक्षदायी कथा का शुभारंभ किया जायेगा.श्री स्वामीनारायण सत्संग समाज के प्रवीण भाई चौहान ने बताया कि कथा के लिए कच्छ अंजार स्वामीनारायण मंदिर से पूज्य त्रिवेणी बा व्यासपीठ पर बिराज कर वचनामृत मोक्षदायी कथा का रसपान करायेंगी. कथा का आयोजन प्रत्येक दिन दोपहर 3:30 बजे से संध्या 6:00 बजे तक स्वामीनारायण मंदिर में किया जायेगा. सात सितंबर को कथा को विश्राम दिया जायेगा.वचनामृत मोक्षदायी कथा के शुभारंभ से पहले मंगलवार 3 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे श्रीहरि रेसीडेंसी से शोभायात्रा निकाली जायेगी.