धनबाद: बीआईटी सिंदरी में फ्रेशर्स ऑफ द ईयर 2018, डायरेक्टर ने स्टूडेंटों को दिये सफलता के टिप्स

सिंदरी: बीआइटी सिंदरी के लियो क्लब द्वारा आयोजित फ्रेशर्स ऑफ द ईयर 2018 कार्यक्रम के चीफ गेस्ट बीआइटी डायरेक्टर प्रो डीके सिंह ने 6 सी के माध्यम से स्टूडेंटों को सफलता के टिप्स दिये. डायेरेक्टर ने 6 सी यानी कनसिस्टेनसी, कनेक्सन, कम्युनिकेशन, क्रियेटिविटी, कमिटमेन्ट, कनविक्सन से सफलता के मार्ग प्रशस्त होने की जानकारी स्टूडेंटों को दी. फ्रेशर्स ऑफ द ईयर 2018 की शुरूआत शनिवार को इंस्टीच्युट में हुई. चीफ गेस्ट बीआइटी डायरेक्टर प्रो डीके सिंह, गेस्ट प्रो पंकज राय, प्रो विक्रमा पाण्डेय, डा एसपी मिश्र, डा आरके वर्मा व डा अरविन्द सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर फ्रेशर्स ऑफ द ईयर 2018 कार्यक्रम का ओपनिंग किया. डायरेक्टर ने स्टूडेंटों को 6 सी से रिस्क एबलिटी का अंलकरण होने के साथ किसी भी परिस्थिति से उबरने मे सहायक सिद्ध कैसे होते हैं, स्टूडेंट लाइफ में जो भी आप सीखते हो वही पूरे लाइफ काम आता है. क्लास में अधिक उपस्थिति से जीवन में अनुशासन आता है. अकेले कार्य करने में समस्या आ सकती है.कार्य बंटवारे व सहयोग से हर कार्य पूरा किया जा सकता है. कार्यक्रम संयोजक आरके वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मात्र भीड़ के लिए नही है. कई कंपीटिशन का आयोजन कार्यक्रम में कई कंपीटीशन का भी आयोजन किया गया. पहले हैकाथॉन कंपीटीशन हुई. जिसमें स्टूडेंटों की टीम ने सामाजिक समस्याओं पर आधारित आइडियाज प्रस्तुत किये गये.मेन्टल एण्ड फिज़िकल फिटनेस राउण्ड मे विभाग बी की टीम ने गेम्स ऑफ क्लु में लिफाफे में छिपे क्लुज् के माध्यम से परिसर मे एक टास्क को एक खास समय में किया. हुक्ड विद पोयट्री राउण्ड मे सभी दस विभाग से दो-दो की टीम मेम्बर्स ने प्यार, श्रंगार आदि पर शब्दो को संजोया. इंजीनियर का प्यारनामा- जो प्यार मोहब्बत को इडी शीट पर रखे, फौजी का एहसास- मेरे देश की दुआओं तूफान लेकर बैठा हूं आदि स्वरचित कविताएं सुनायी गयीं.शाम को लेक्चर हाल प्रांगण मे सामाजिक संवेदना पर नुक्कड नाटक का मंचन हुआ. मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष पार्थ सारथी, सुंधाशु, अनुभूति, दिव्यांश आदि का सराहनीय योगदान रहा.