धनबाद:असर्फी हॉस्पीटल में एक साथ चार बच्चियों का जन्म,जच्चा व तीन बच्चा स्वस्थ

धनबाद। पश्रिम बंगाल बराकर की रहने वाली नुरेसा खातून (23)ने गुरुवार को असर्फी हॉस्पीटल एक साथ चार बच्चियों को जन्म दिया है। इनमें तीन स्वस्थ हैं। एक बच्ची की पेट में ही मृत्यु हो गई थी। एक साथ तीन-तीन किलकारियां गूंजने से नुरेसा और उनके पति फखरूद्दीन दोनों खुश हैं। हालांकि एक बच्ची की मृत्यु का गम भी है। असर्फी हॉस्पीटल में जन्म के बाद तीनों बच्चियों को एनआईसीयू में रखा गया है। ऑपरेशन करके डिलीवरी हुई। एक बच्ची का वजन 1.5 किलोग्राम है, बाकी दोनों नौ सौ ग्राम की हैं। चार बच्चा जन्म लेने की यह कोई पहली घटना नहीं है।लेकिन यह सामान्य बात भी नहीं है। जुड़वा बच्चा होने पर ही लोग चर्चा करते हैं ऐसे में चार-चार बच्चों को जन्म उत्सुकता का विषय तो है ही। असर्फी हॉस्पीटल में एक साथ चार बच्चों के जन्म की खबर जैसे ही बाहर आई कोयलांचल में चर्चा का विषय बन गया। नुरैसा को प्रसव पीड़ा के बाद बंगाल के बराकर से लाकर असर्फी हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। नुरेसा के पति मोहम्मद फखरुद्दीन के अनुसार ढाई माह पहले पता चला कि उसकी पत्नी के पेट में चार बच्चे हैं। फखरुद्दीन बराकर में फ्रिज मरम्मत का काम करता है।