धनबाद:कतरास मंडल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विनय सिंह पर इंटर सिटी ट्रेन में हमला, एमएलए ढुल्लु के लोगों पर आरोप

  • कतरास से जा रहे थे रांची हाई कोर्ट
  • रांची जीआरपी मेंं की कंपलेन, रिम्स में  एडमिट
  • ढुल्लु के खिलाफ यौन शोषण की कंपलेन केस में गवाह हैं विनय
धनबाद:रांची-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन में बुधवार को जानलेवा हमले में बीजेपी कतरास मंडल के पूर्व अध्यक्ष विनय सिंह जख्मी हो गये हैं. विनय ट्रेन से से रांची जा रहे थे.ट्रेन के बोकारो स्टेशन से गाड़ी खुलते ही पांच लोगों ने विनय पर हमला बोल दिया. सभी हमलावर ट्रेन स्लो होते ही राधागांव स्टेशन में उतर कर भाग निकले. विनय को रेल पुलिस ने इलाज के लिए रांची रिम्स में एडमिट कराया है. विनय सिंह ने अपने पर जानलेवा हमले के लिए अपनी ही पार्टी के बाघमारा एमएलए ढुल्लु महतो पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. एमएलए के करीबियों के खिलाफ रांची रेल पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन की है. बीजीपी की गुटीय राजनीति खुलकर सड़क पर आ गयी है. पर्व में गिरिडीह के एमपी रहे रवीद्र पांडेय से बाघमारा एमएलए का छत्तीसका संबंध रहा है. ढुल्लू मामले में रवींद्र पांडेय पर ही साजिश का आरोप लगाते रहे हैं. हलांकि रवींद्र पांडेय इस तरह की किसी साजिश व राजनीति से अपने को दूर बताते रहे हैं. लोकसभा चुनाव में रवींद्र पांडेय की सीट गिरिडीह को बीजेपी ने आजसू कोटे में दे दिया था. इस तरह रवींद्र पांडेय चुनाव राजनीति से ही फिलवक्त अलग हैं. मामले की हाइ लेवल जांच हो कौन है विनय सिंह: ढुल्लु [caption id="attachment_37727" align="alignnone" width="275"] ढुल्लू महतो (फाइल फोटो). [/caption] बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि विनय सिंह कौन कहै, क्या करते हैं. कहां जाते हैं इसकी हाइल लेवल जांच होनी चाहिए. हमला क्यों और किसने की. इसकी जांच व खुलासा बहुत जरुरी है. विनय कतरास व अन्य जगहों पर कहां-कहां बैठकर षडयंत्र करते हैं जांच में सीसीटीवी फुटेज भी मिल सकती है. साजिश के तहत राजनीतिक व समाजिक छवि धूमिल करने के लिए मेरे उपर गलत आरोप लगाया जा रहा है. जांच में  विनय के साथ परदे पीछे रहने  वाले साजिश करने  वाले व फाइनेंस करने वाले लोग भी सामने आ जायेंगे.मुझे कानून व बाघमारा की पब्लिक पर पूरा भरोसा है.  हमले में जख्मी होने  के बाद रांची पहुंचे विनय सिंह ने रांची रेल पुलिस स्टेशन में अपने उपर हमले के संबंध में एफआइआर के लिए कंपलेन किया है. विनय सिंह ने कहा कि बुधवार सुबह करीब छह बजे कतरास स्टेशन से टिकट लेकर धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बैठकर  रांची आ रहे थे. कतरास स्टेशन पर उन्होंने कतरास शिव मोहल्ला निवासी धर्मेद्र गुप्ता और सलानपुर बालू बैंकर निवासी सोनू चौहान को देखा था. दोनों मोबाइल पर उनके बारे में किसी को बता रहा था.ट्रेन जब बोकारो स्टेशन पर  पहुंची तो उनकी बोगी में पांच लोग सवार हुए. गाड़ी खुलने पर सभी उनके पास पहुंच गये और मारपीट करने लगे. वे लोग कह रहे थे कि तुम बाघमारा एमएलए पर से केस उठा लो, नहीं तो तुमको जान से मार देंगे. इस दौरान सभी उनकी पिटाई करते रहे. पिटाई से उनके मुंह और माथा में चोट आई है. दांत व जबड़ा में चोट लगने से काफी खून बहा है. सभी  हमलावर राधागांव के पास चलती ट्रेन से उतर गये.विनय रेल पुलिस स्टेशन में लिखित आवेदन देने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स में एडमिट हो गये हैं उल्लेखनीय है कि बीजेपी के जिला मंत्री ने बाघमारा एमएलए ढुल्लु महतो पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस में कंपलेन की थी.पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर हाई कोर्ट में अरजी दी.हाईकोर्ट ने महिला की याचिका पर हाई कोर्ट ने डीजीपी और धनबाद के एसएसपी से जवाब-तलब किय है.विनय सिंह महिला लीडर की लड़ाई में साथ दे रहे हैं.विनय का कहना है कि ट्रेन से वह अपने वकील राजीव कुमार से मिलने रांची हाई कोर्ट जा रहे थे. बोकारो से ट्रेन खुलते ही बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये.हमला के दौरान बदमाश उन्हें यह चेतावनी दे रहे थे कि बाघमारा एमएलए पर किया गया केस उठवा लो, नहीं तो मारकर फेक देंगे. पिटाई के बाद हमलावर राधागांव के पास ट्रेन स्लो होते ही उतर गये.वह महिला नेता को कानूनी लड़ाई में सहयोग कर रहे है. विनय सिंह ने बताया कि एमएलए ढुल्लू महतो उनकी जान लेना चाहते हैं.ट्रेन में पैसेंजर्स ने अगर विरोध नहीं किया होता तो एमएलए के गुंडे उनकी मर्डर कर दिये होते.एमएलए चाहते हैं कि झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले उनके खिलाफ हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली जाय.  विनय सिंह इसमें मुख्य गवाह हैं. विनय पर इससे पूर्व भी जानलेवा हमला हो चुका है.मामले में विनय ने रामकनाली ओपी में केस दर्ज करायी थी. ढुल्लू के खिलाफ कंपलेन करने वाली महिला बीजेपी लीडर ने आरोप लगाया है कि ही पुलिस-प्रशासन उनकी मौत के बाद जागेगा.एमएलए के गुंडों ने जीना मुहाल कर दिया है.इंसाफ की लड़ाई में मेरा साथ दे रहे विनय पर हमले से साबित होता है कि ढुल्लु महतो कुछ भी करवा सकता है. ढुल्लु के लोग हाईकोर्ट में दायर याचिका वापस लेने के लिए मेरी बेटी बच्चे के पीछे पड़े हैं. कॉलेज आते-जाते छेड़ते रहते हैं.मेरी बेटी मानसिक रूप से परेशान है,जिसे इलाज के लिए बीसीसीएल की सेंट्रल हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है. उल्लेखनीय है कि विनय सिंह कतरास मंडल बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं.विनय के खिलाफ भी कतरास की एक महिला ने शोषण का आरोप लगाते हुए कंपलेन की थी.मामला उस समय खूब हाइलाइट हुआ था.मामले की सीआइडी जांच भी हुई थी.विनय सिंह का कहना था कि साजिश के तहत उन्हें गलत आरोप लगाकर बदनाम कर फंसाया जा रहा है.