नई दिल्ली: केरल से गुजरात तक बाढ़ का कहर, अब तक 165 की मौत, होम मिनिस्टर ने एयर सर्वे किया

  • केरल,महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात में बाढ़ का कहर
  • केरल में सबसे अधिक नुकसान, 68 लोगों की मौत, लाखों विस्थापित
  • महाराष्ट्र,कर्नाटक,गुजरात में मरने वालों की संख्या 97 तक पहुंची
नई दिल्ली:केरल, कनार्टक,महाराष्ट्र व गुजरात में बाढ़ का कहर जारी है.इन राज्यो में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ से अबत तक केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में 165 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.  केरल में रविवार तक बाढ़ से सबसे ज्यादा 68 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 35 लोगों,कर्नाटक और गुजरात में 31-31 लोगों की जान गई है. बाढ़ प्रभावित इन सभी इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. राहत एवं बचाव कार्य में सेना, नौसेना, तटरक्षक बल, एनडीआरएफ,पुलिस बल, वॉलन्टिअर्स समेत विभिन्न एजेंसियां लगी हुई हैं. केरल में 2.27 लाख से अधिक लोगों ने 1,551 राहत शिविरों में शरण ली है.कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को उड़ान परिचालन बहाल हो गया. रनवे पर पानी भर जाने के कारण हवाई अड्डा दो दिनों से बंद था.भारतीय मौसम विभाग ने भारी वर्षा अनुमान के मद्देनजर कन्नूर,कसारगोड और वायनाड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.आने वाले कई दिनों तक भीषण बारिश होने की आशंका के मद्देनजर है केरल सरकार ने मिलिट्री टीमों को रेस्क्यू यूनिट्स बनाकर अभियान चलाने और फंसे हुए लोगों को एयरलिफ्ट करने का आदेश दिया है. [caption id="attachment_36898" align="alignnone" width="300"] हवाई सर्व करते अमित शाह व येदियुरप्पा.[/caption] सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने रविवार को कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. कनार्टका में बाढ़ के चलते 31 लोगों की मौत हो चुकी है और चार लाख से अधिक लोग बेघर हुए हैं. होम मिनिस्टर के साथ एयर सर्वे में राज्य के सीएम बी एस येदियुरप्पा, सेंट्रल मिनिस्टर प्रहलाद जोशी और सुरेश अंगाड़ी भी थे. बाढ़ के चलते कर्नाटक में 6,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. चीफ मिनिस्टर बीएस येदियुरप्पा ने इसे बीते 45 वर्षों में राज्य पर आई सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा करार देते हुए सेंट्रल से 3,000 करोड़ रुपये की राशि की मांग की है. कांग्रेस लीडर नेता राहुल गांधी भी अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड पहुंचे.राहुल ने मलप्पुरम जिले में बाढ़ राहत शिविर में शरण लिये लोगों से मुलाकात की. गुजरात में तो आधी के चलते अहमदाबाद और नाडियाड में 8 लोगों की मौत हुई है. गुजरात में भी बाढ़ के कारण स्थिति चिंताजनक है. सौराष्ट्र, कच्छ और सेंट्रल गुजरात के क्षेत्र बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं. [caption id="attachment_36899" align="alignnone" width="300"] बचाव कार्य में लगी आर्मी.[/caption] महाराष्ट्र में बाढ़ के चलते कई अहम मार्गों को बंद करना पड़ा है. महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक करीब 4 लाख लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. कोल्हापुर, पुणे, सोलापुर, सतारा, सांगली, रत्नागिरी, पालघर, रायगढ़ जिलों में स्थिति ज्यादा चिंताजनक है.पश्चिमी महाराष्ट्र में बाढ़ की स्थिति में सुधार लाने के लिए कर्नाटक में कृष्णा नदी पर अलमाटी बांधी से पांच लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है.सतारा में कोयना बांध से 53,882 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है क्योंकि उसके तटबंधीय क्षेत्र में अब भी बारिश हो रही है. कोल्हापुर आर्मी जवान ने 'जलप्रलय' से बचाया, भावुक महिला ने पैर छुकर सुक्रिया अदा की [caption id="attachment_36900" align="alignnone" width="300"] पैर छुकर आर्मी जवान का सुक्रिया अदा की.[/caption] सांगली:आर्मी ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर बाढ़ में फंसी महिला को बचाकर बाहर निकाला. आर्मी जवान जब महिला को निकाल नाव में सवार हुए तो भावुक होकर महिला ने एक जवान के पैर छूए. महिला नम आंखों से नाव के दूसरे छोर पर खड़े एक अन्य आर्मी जवान के पैर भी छुए. आर्मी के दोनों जवान इस सम्मान को पाकर असहज नजर आये. आर्मी जवान कोल्हापुर के एक इलाके में फंसे कुछ लोगों को शुक्रवार को रेस्क्यू करने पहुंचे थे तो उस समय का ही यह वाक्या है. महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर में बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. दक्षिणी महाराष्ट्र के पांच जिलों में भारी बारिश से हर जगह बाढ़ का नजारा है. बारिश और बाढ़ में फंसे दो लाख से ज्यादा लोगों को अब तक रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया जा चुका है. महाराष्ट्र में बारिश की वजह से पिछले कुछ दिनों से 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सांगली भी शामिल है जहां एक नाव पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लापता हैं.