बोकारो:पांच साल पहले झारखंड में भ्रष्ट गर्वमेंट थी,अब सशक्त रघुवर दास की गर्वमेंट: जेपी नड्डा

  • पांच वर्ष में झारखंड और देश की तस्वीर बदल गयी
  • मिनिस्टर अमर बाउरी के फूंका चुनावी बिगुल
  • लोगों से कहा फिर से अपने एमएलए को जितायें
बोकारो: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि विगत पांच वर्ष में झारखंड और देश की तस्वीर बदल गई. झारखंड में पहले भ्रष्ट सरकार थी, अब पांच साल से सशक्त रघुवर दास की सरकार है. श्री नडडा शुक्रवार को चंदनकियारी में बीजेपी की विजय संकल्प सभा में मिनिस्टर अमर बाउरी के लिए चुनावी शंखनाद किया नड्डा ने लोगों से फिर से बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका गये.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मैं भारत को जनता हूं. पहले यह देश टूटा हुआ था. पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत देश को जोड़ा है. सही मायने में पीएम मोदी फादर ऑफ इंडिया हैं. पाकिस्तान अलग-थलग हो गया है. देश में पीएम मोदी और राज्य में रघुवर ने किया विकास जेपी नड्डा ने कहा कि देश पीएंम नरेंद्र मोदी व झारखंड सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में विकास कर रहा है. पीएम ने आर्थिक मंदी के समय एक लाख 45 हजार करोड़ का टैक्स माफ किया. किसान सम्मान योजना के तहत सूबे के किसानों को 600 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में भेजी गई. 90 हजार करोड़ रुपये देशभर में किसानों के खाते में गये. सीएम रघुवर दास भी अपने बजट से न्यूनतम 5000 और अधिकतम 25 हजार रुपये किसानों को दे रहे हैं. प्रदेश में 57 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बन गया है. 6.5 हजार करोड़ रुपये गरीब के खाते में गये हैं. फुटकर व्यापारियों व किसानों को तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी. चंदनकियारी में पांच ग्रिड और सब स्टेशन बन रहे हैं.उन्होंने कहा कि घुसपैठिए आ रहे हैं. ऐसे में आप अपने जनप्रतिनिधि को मजबूत करें. अपने एरिया के एमएलए अमर कुमार बाउरी को फिर जीत दिलवाएं, तब कोई भी घुसपैठ नहीं कर सकेगा. नड्डा ने कहा कि सूबे में पुल बन रहे हैं, सड़क बन रही है. ये विकास है. नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जल, जंगल, जमीन की बात करनेवाले जनता को लड़वा रहे हैं. हम सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रहे हैं. कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35 ए हटने के बाद खुशहाली आयी जेपी नड्डा ने कहा कि कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35 ए हटने के बाद खुशहाली आई है. पहले वहां अल्पसंख्यक गुर्जर और बकरवाल को रिजर्वेशन नहीं मिलता था.बीजेपी गवमेंट ने इसका भी प्रबंध कर रही है. पाकिस्तान से आये आइके गुजराल और मनमोहन सिंह देश के पीएम बने. उप प्रधानमंत्री रहे एलके आडवाणी भी पाकिस्तान से आये थे. कश्मीर में पाकिस्तान से आये या राज्य के बाहर के लोगों को वार्ड पार्षद बनने का अधिकार नहीं था.आर्टिकल। 370 हटने के बाद अब सबको चुनाव लडऩे का मौका मिलेगा. आदिवासी भी चुनाव लड़ सकेंगे. बाल्मीकि भाई भी नौकरी कर सकेंगे. हमारी सरकार ने तीन तलाक को समाप्त किया. जनता ही जनार्दन कांग्रेस व जेएमएम का सुपड़ा साफ करेगी: सीएम सीएम रघुवर दास ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता बेहद समझदार है. कांग्रेस और जेएमएम झारखंड को अपनी जागीर समझते थे. जनता ने बदलाव की बयार लाकर उनको अपने अंदाज में जवाब दिया है. जनता ने तय कर लिया है कि इस बार इन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व जेएमएम दोनों का सूपड़ा साफ कर देना है.. राज्य का चतुर्दिक विकास हो रहा है सामाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंच रहा है. कार्यक्रम में मिनिस्टर अमर बाउरी, धनबाद एमपी पीएन सिंह, पुरुलिया एमपी ज्योतिर्मय महतो, बोकारो एमएलए बिरंची नारायण व बेरमो एमएलए योगेश्वर महतो बाटुल भी उपस्थित थे.