धनबाद: सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की एफआइआर, जिला सहकारिता पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई

धनबाद: डीसी सह डीआरओ एदोड्डे ने दी धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष के खिलाफ आचारा संहिता उल्लंघन की एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है. डीसी ने मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया है.बैंक अध्यक्ष व डीएसओ आचार संहिता उल्लंखन के फेर में फंस गये हैं. दी धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने पिछले पांच अप्रैल को समाचार पत्रों में एक आम सूचना प्रकाशित करवाई थी.को-ओपरेटिव बैंक द्वारा प्रकाशित करवाई गई आम सूचना ऋणियों का मुश्त ऋण माफी योजना से संबंधित थी. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उस आम सूचना को निरस्त कर दिया है. डीसी ने इसी आलोक में आज को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया है. रॉक बैंड शो में डीसी ने की मतदान करने की अपील_
  • चलो धनबाद, 12 मई को सब मिलकर करें देश के लिए मतदान
धनबाद: लोकसभा चुनाव 2019 में अधिक से अधिक लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बेकार बांध पार्क में रॉक बैंड शो का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने धनबाद के वोटरों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा "चलो धनबाद, 12 मई को सब मिलकर करें देश के लिए मतदान".कार्यक्रम के दौरान रेगेटन बैंड तथा स्पंदन बैंड की लाजवाब प्रस्तुति देख कर उन्होंने कहा धनबाद में बेहतरीन कलाकारों की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि 12 मई को रविवार और छुट्टी का दिन है. इसलिए अधिक से अधिक लोग अपने घर से बाहर निकल कर अवश्य अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग कर एक स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.कार्यक्रम में रेगेटन बैंड के अविनाश राउत, फैज़ान रेजा, रितेश चौहान, मोनू, अभिजीत, अविनाश ने भोजपुरी लोकगीत, हिंदी तथा देश भक्ति गीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं स्पंदन बैंड के करण, भास्कर, दिनेश, सोनू, आकाश तथा शांभवी सिंह की बेहतरीन प्रस्तुति पर लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से बेकारबांध पार्क गूंज उठा. कार्यक्रम में सामान्य प्रेक्षक डॉक्टर ए जयतिलक, डीडीसी शशि रंजन, एसडीएम राज महेश्वरम, डीपीआरओ इशा खंडेलवाल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा पाठक समेत अन्य मौजूद थे.  गिरिडीह लोकसभा के प्रेक्षक ने की माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ ब्रीफिंग
  • माइक्रो ऑब्जर्वर निर्वाचन कार्य के महत्वपूर्ण अंग: एस.बी. बोमनाहल्ली
धनबाद: गिरिडीह लोक सभा के टुंडी और बाघमारा विधान सभा लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक एस.बी. बोमनाहल्ली द्वारा शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में माइक्रो आब्जर्वर की एक ब्रीफिंग आयोजित की गयी. श्री बोम्मनाहल्ली ने कहा कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर निर्वाचन कार्य के महत्वपूर्ण अंग हैं. निर्वाचन की पारदर्शिता और स्वच्छ तथा निष्पक्ष चुनाव करवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि माइक्रो ऑब्जर्वर भी मतदान के दिन की पूरी प्रक्रिया को समझें और उसे मतदान के दिन सम्बद्ध मतदान केंद्रों पर देखें और परखें. उन्होंने कहा मॉक पोल एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इस पर निगरानी रखें कि मौक पोल होने के पश्चात सभी वोट को ईवीएम से हटा दिया गया है.साथ में यह भी देखें कि वोटिंग कंपार्टमेंट सुरक्षित जगह पर है या नहीं। मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं पर भी नज़र रखें. एडीएम (लॉ एड ऑर्डर) राकेश दुबे ने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर के लिए वाहन की व्यवस्था शनिवार पूर्वाह्न 10 बजे उपलब्ध करा दी जायेगी. ब्रीफिंग सत्र में मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा, कुमार वंदन, आलोक कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे.