झारखंड: 1.70 करोड़ के PF घोटाले में सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज की, CCL के 38 एक्स स्टाफ के अकाउंट से जालसाजी कर निकाली राशि

रांची: सीबीआइ एसीबी रांची ने 1.70 करोड़ रुपये के प्रोविडेंट फंड घोटाले में एफआइआर दर्ज कर की है. सीबीआइ ने सीएमपीएफओ धनबाद के चीफ विजीलेंस अफसर आरके अग्रवाल के कंपलेन पर यह एफआइआर दर्ज की है कोल माइंस प्रोविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन (सीएमपीएफओ) के रिजनल ऑफिस रीजन-1 रांची के छह अफसर-स्टाफ व तीन बाहरी लोगों पर घोटाले का आरोप लगाया गया है.इन लोगों पर गलत तरीके से फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के 38 पूर्व कर्मियों के प्रोविडेंट फंड के 1.70 करोड़ रुपये की निकासी का आरोप है. सीबीआइ ने कंपलेन की वेरीफिकेशन में पाया कि सीएमपीएफ, रीजन-1 रांची के छह अफसरों ने रामगढ़ के त्रिपुरारी कुमार नामक व्यक्ति के साथ मिलकर 2015-18 में यह जालसाजी की है. गलत क्लेम के आधार पर सीसीएल के केडीएच प्रोजेक्ट/पुरनाडीहओसीपी के कुछ अननोन कर्मियों के नाम पर यह राशि निकली. इसमें कॉरपोरेशन बैंक की रामगढ़ शाखा के अफसरों की भी संलिप्तता है. कंपलेन वेरीफिरेशन के बाद एसीबी सीबीआइ रांची एफआइआर दर्ज कर डीएसपी तरुण कुमार सिन्हा को इन्विस्टिगेशन अफसर बनाया है. एफआइआर में एक्युज्ड सीएमपीएफओ रिजनल ऑफिस, रीजन-1 रांची के टीआर नायक: क्षेत्रीय आयुक्त-1,परमेश्वर दास : सीनियर एसएसए, मनीषा पूर्ति : सीनियर एसएसए,नरेश लाल रजक : सेक्शन अफसर, एसके लाल : सेक्शन अफसर (रिटायर्ड),देवेंद्र सिंह : सेक्शन अफसर (रिटायर्ड).रामगढ़ के त्रिपुरारी कुमार : क्वार्टर नंबर, एमक्यूएस-7, अरगड़ा कोलियरी, सीसीएल, इंद्रा चौक, रामगढ़,केडीएच परियोजना पुरनाडीह ओसीपी, सीसीएल के अफसर,कॉरपोरेशन बैंक की रामगढ़ शाखा के अफसर व अन्य अननोन.