धनबाद: बाघमारा के चिटाही में वोटिंग के दिन हुई मारपीट मामले में एमएलए ढुल्लू महतो एंड ब्रदर्स के खिलाफ एफआइआर, मिनिस्टर चंद्रप्रकाश के भाई रोशनलाल चौधरी भी एक्युज्ड

  • दोनों पक्षों की ओर से दर्ज केस में 28 नेम्ड एक्युज्ड
  • बीजेपी-अजसू व जेएमएम समर्थकों के बीच हुई थी मारपीट
  • पुलिस ने दो नेम्ड एक्युज्ड को अरेस्ट कर भेजा जेल
धनबाद: गिरिडीह लोकसभा के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के चिटाहीं गांव में वोटिंग के रविवार को टुंडू पोलिंग बूथ के समीप बीजेपी-आजसू व जेएमएम समर्थकों के बीच हुई मारपीट मामले में बरोरा पुलिस स्टेशन में दोनों ओर से एफआइआर दर्ज करायी गयी है. मारपीट में जख्मी पीएमसीएच में इलाजरत जेएमएम समर्थक सुरेश महतो, किरण महतो व हुलास महतो के कंपलेन पर दर्ज की गयी केस में बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो, उनके तीन भाइयों व गिरिडीह से आजसू कैडिडेट सह मिनिस्टर चंद्रप्रकाश चौधरी के भाई रोशनलाल चौधरी सहित 16 नेम्ड व अन्य अज्ञात आरोपी बने हैं. बीजेपी समर्थक बसंत राय की कंपलेन पर किरण महतो सहित 12 नेम्ड समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है.पुलिस ने दो एक्युज्ड गुड्डू महतो व विनय उर्फ कृष्णा रविदास को अरेस्ट कर सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दी है. जेएमएम समर्थक की ओर से दर्ज केस में एमएलए ढुल्लू महतो के तीन भाई लक्ष्मण महतो, शरत महतो, भरत महतो के अलावा प्राइवेट बॉडीगार्ड केदार यादव, प्रेम महतो, अजय गोराई, भोला राय, विट्टू सिंह, बसंत राय उर्फ बूढा, गुड्डू, रौशन लाल चौधरी, विनय रविदास, धर्मेद्र गुप्ता, सनोज पांडेय व रूपेश महतो को एक्युज्ड बनाया गया है. जख्मी सुरेश महतो की ओर से पुलिस में की गयी कंपलेन में आरोप है कि वह किरण महतो, हुलास महतो, विनोद नापित, सुबोध नापित, बैजनाथ नापित, चैतु महतो पोलिंग बूथ पर वोट देकर बाहर निकले तो आर्म्स से लैश लोगों ने हमला कर दिया. रोशन लाल चौधरी पिस्तौल लहराते हुए सभी को आदेश दिया कि एमएलए ढुल्लू महतो का आदेश है कि सभी को जान से मार दो. रोशन लाल चौधरी के आदेश पर वे लोग यह कहते हुए मारने लगे कि हमारा पूरा वोट ये लोग पूरे बाघमारा में खराब किया है. एमएलए का आदेश है कि इन लोगों का हाथ पैर तोड़ दो. पिस्टल सटाते हुए लाठी डंडा से हमला कर मारपीट की. मारपीट में मुझे (सुरेश) व किरण महतो तथा हुलास महतो, नंदकिशोर महतो, चैतू महतो व विनोद नापित को गंभीर चोट आयी. बीजेपी समर्थक ग्रामीण बसंत राय की कंपलेन पर पुलिस ने किरण महतो विनोद नापित, हुलास महतो, बैजनाथ नापित, चैतु नापित, सुबोध नापित, नंदलाल महतो, सुभाष महतो, विकास महतो, सुरेश महतो, अशोक महतो, रामू महतो के खिलाफ केस दर्ज की है. बसंत का आरोप है कि वोट देकर निकल रहा था कि किरण महतो ने मुझे पकड़ लिया और गाली गलौज करते हुए कहा कि तुमको बोला था कि आजसू का काम नहीं करेगा, जेएमएम का काम करेगा. किरण ने मुझे पटक दिया और घसीटते हुए सड़क पर ले आया और गोली मारने की धमकी दी.किरण ने अन्य के साथ मारपीट कर जेब से 2100 रुपये छीन लिया. उल्लेखनीय है कि टुंडु गेस्ट हाउस पोलिगं सेंटर के समीप एमएलए जगरनाथ महतो व ढुल्लू समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में किरण महतो, चैतू महतो, गुलाब महतो, वैद्यनाथ नापी, संजय नापी, विनोद नापी व सुरेश महतो घायल हो गये थे. घायलों को पीएमसीएच में एडमिट कराया गया था. ढुल्लू पक्ष के जख्मी बसंत राय को निचितपुर क्लीनिक में एडमिट कराया गया था. टुंडु पोलिंग बूथ एमएलए ढुल्लू महतो के गांव से सटा है. जेएमएम समर्तक किरण महतो चिटाहीं का ही है जो एमएलए ढुल्लू का चचेरा भाई है. किरण का दो-तीन साल से ढुल्लू से संबंध खराब चल रहा है. लोयाबाद में ढुल्लू व रवींद्र समर्थकों में मारपीट लोयाबाद पुलिस स्टेशन एरिया के एकड़ा हरिजन बस्ती में सोमवार को एमएलए ढुल्लू महतो व एक्स एमपी रवींद्र पांडेय समर्थकों के बीच हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हुए हैं. मारपीट का कारण वोटिंग को लेकर विवाद बताया जा रहा है.