बिहार: BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के खिलाफ FIR, वोट के लिए दिया विवादित बयान

वीडियो वायरल होने पर एक्शन किशनगंज: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा पार्टी कैडिडेट स्वीटी सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के दौरान दिये गये विवादित वयान से संबंधित वायरल वीडियो मामले में किशनगंज टाउन पुलिस स्टेशन में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की एफआइआर दर्ज की गयी है. एसडीएम के निर्देश पर सीओ की लिखित कंपलेन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल व कैडिडेट स्वीटी सिंह के विरुद्ध केस दर्ज हुई है. एसडीएम का कहना है कि कि प्रथम द्रष्टया मामला आचार संहिता उल्लंघन का प्रतीत होता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडीओ में शहर के एक बिजनसमैन के आवास पर आयोजित बैठक में बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने संबोधन में कह रहे हैं कि सभी व्यापारी अपने कर्मचारियों को पांच-पांच सौ रुपये देकर बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बूथों पर मौजूद रहने के लिए कहें. बीजेपी अध्यक्ष व्यपारियों से कह रहे हैं कि इसे आपलोग हमारी मदद के नजरिए से भी देख सकते हैं.