गुजरात: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के घर में पॉलिटिक्स, पिता-बहन कांग्रेस में शामिल, पत्नी थाम चुकी हैं बीजेपी का दामन

अहमदाबाद: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन और पिता रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गये. रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा पहले ही बीजेपी ज्वाइन कर चुकी हैं. रीवाबा जामनगर से बीजेपी का टिकट चाह रही थीं, लेकिन पार्टी ने वहां से मौजूदा एमपी विक्रम माडम को टिकट दिया है. कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल रविवार को जामनगर लोकसभा में बैठक पर प्रचार करने के लिए कालावड पहुंचे थे. रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा और बहन नयनाबा जडेजा इसी जनसभा में कांग्रेस में शामिल हो गये. एक ही फैमिली में बीजेपी व कांग्रेस में होने के कारण रवींद्र जडेजा पत्नी को समर्थन देंगे या अपने पिता-बहन को, इसकी चर्चा होने लगी है. बताया जाता है कि जडेजा फैमिली में रीवाबा के कारण विवाद हो गया है. सूत्रों का कहना है कि साधारण क्षत्रिय परिवार के रविंद्र जडेजा को क्रिकेटर बनाने में पिता अनिरुद्ध सिंह और बहन नयनाबा का अहम रोल रहा है. रवींद्र की माता के निधन के बाद नयनाबा ने पारिवारिक जिम्मेदारी बखूबी निभायी. बहन ने क्रिकेट में भाई का कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. पिता और बहन की इस मेहनत को रवींद्र जडेजा सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर चुके हैं.