झारखंड:एक्स मिनिस्टर आबो देवी व सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष बुल्लू रानी आजसू में शामिल, छह कैंडिडेट की लिस्ट जारी

  • झारखंडी भवाना का सम्मान होना चाहिए: सुदेश
  • आबो या उनके पुत्र झरिया से लड़ेंगे चुनाव
रांची:एकीकृत बिहार में मिनिस्टर रही आबो देवी,धनबाद जिला आरजेडी अध्यक्ष अवेधश यादव, सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष बुल्लू रानी सिंह और ईचागढ़ से हरेलाल महतो समेत कईयों ने शुक्रवार को रांची सेंट्रल ऑफिस में में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में आजसू ज्वाइन किया. आजसू प्रमुख ने सभी का स्वागत किया.आबो देवी को आरजेडी सुप्रीमो लालू याादव का विश्वासी माना जाता था.आजसू में शामिल होकर आबो  याा उनके पुत्र अवेधश यादव झरिया विघानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि धरती आबा के सपने को शिखर पर पहुंचाना है़.शहीदों के अरमान और तीन करोड़ जनता की भावना के अनुरूप झारखंड को विकास के पथ पर आगे ले जाना है़ धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के शुभ दिन में शहादत के अरमान को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लेने की जरूत है़. सुदेश ने कहा कि झारखंड के आन-बान और शान के लिए लड़ना है़ झारखंड कोई साधारण राज्य नहीं है़ झारखंड के लोगों ने अपने स्वाभिमान के लिए लंबा संघर्ष किया है़ आज भी आजसू पार्टी झारखंडी भावना के साथ जुड़कर काम कर रही है़ दूसरे लोगों को भी यह समझने की जरूरत है़. सुदेश महतो ने नाम लिए बिना भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बड़े दल जब शिखर पर होते हैं, तो वे नीचे नहीं देखते. मिलन समारोह में वे गठबंधन बने रहने या टूटने पर कुछ स्पष्ट नहीं बोले, लेकिन इतना जरूर कहा कि अब गेंद उनके पाले में नहीं है. अपनी बातों पर बरकरार रहने की बात दोहराते हुए तथा कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराने का सिलसिला जारी रखते हुए यह भी संकेत दे दिया कि वे अब पीछे लौटने वाले नहीं हैं. मौके पर पार्टी लीडर डॉ देवशरण भगत, हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता समेत अन्य उपस्थित थे. आजसू ने छह और कैंडिडेंट की लिस्ट जारी की, बलमुचु घाटशिला से लड़ेंगे चुनाव रांची:आजसू पार्टी ने शुक्रवार को छह कैंडिडेटों की सेकेंड लिस्ट जारी की है. आजसू ने 24 घंटे पहले पार्टी ज्वाइन करने वाले एक्स कांग्रेस प्रसिडेंट प्रदीप बलमूचू को घाटशिला से कैंडिडेट बनाया है.भरत काशी साहू को हटिया व बुलु रानी सिंह को पोटका से कैंडिडेट बनाया गया है. बीजेपी के गठबंधन टूटने के कयासों के बीच सीटों पर कैंडिडेट का एलान किया जा रहा है. बीजेपी भी अभी तक 60 से अधिक कैंडिडेटों का एलान कर चुकी है. आजसू व बीजेपी के बीच 19 सालों से चल रहा गठबंधन टूटा गया है लेकिन औपचारिक एलान बाकी है.