झारखंड:चतरा में पुलिस-उग्रवादियों में इनकाउंटर, एक उग्रवादी मारा गया

रांची:चतरा जिले के लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया के सौरू-नावाडीह जंगल में शनिवार की शाम पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच इनकाउंटर में टीएसपीसी का एक उग्रवादी मारा गया है. मारे गये उग्रवादी पहचान नहीं हो सकी है. दोनों ओर से लगभग एक घंटा तक चली फायरिंग के बाद घटनास्थल से पुलिस एक एके 47 और दो इंसास समेत भारी मात्रा में आर्म्स बरामद की है. पुलिस उग्रवादियों की खोज में इनकाउंर स्थल के आसपास सर्च अभियान चलायी है. इनकाउंटर में एक उग्रवादी के मारे जाने व भारी मात्रा में आर्म्स बरमदगी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. एसपी अखिलेश बी वारियर ने घटना की पुष्टि की है. एसपी ने कहा कि मारे गये उग्रवादी की पहचान वर्तमान में नहीं हो सकी है. एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. चतरा पुलिस को उक्त क्षेत्र में टीएसपीसी के उग्रवादियों के एक दस्ते के मूवमेंट की सूचना मिली थी.सूचना के आलोक में जिला बल और सीआरपीएफ ज्वाइन ऑपरेशन शुरु की. लातेहार पुलिस को भी ऑपरेशन में शामिल किया. पुलिस को देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस की ओर से भी जबाली फायरिंग शुरु की गयी. पुलिस एक उग्रवादी को मार गिरायी. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले. पुलिस मौके से एक उग्रवादी की बॉडी, बरामद की. पुलिस मौके से एक एके 47 और दो इंसा, भारी मात्रआ में कारतूस, नक्सली वर्दी, पिट्ठू, रोजमर्रे में प्रयुक्त होने वाले सामान आदि बरामद की है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि टीएसपीसी उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सौरू-नावाडीह जंगल में मूवमेंट कर रहे थे.उग्रवादियों के इस दस्ते में डेढ से दो दर्जन हथियारबंद उग्रवादी शामिल थे. पुलिस को सूचना मिल जाने से उग्रवादियों की साजिश नाकाम हो गई. बताया जाता है कि सौरू-नावाडीह जंगल घनघोर है. उग्रवादियों को यहां तक पुलिस के नहीं पहुंचने का अंदेशा था.