धनबाद:एकल महिला समिति 27 को वेडलॉक ग्रींस में रास गरबा से मां भगवती की आराधना करेगी

धनबाद: एकल महिला समिति धनबाद की ओर से 27 सितंबर को जीटी रोड वेडलॉक ग्रींस में रास गरबा से मां भगवती की आराधना की जायेगी. कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को एकल अभियान में जुड़कर राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग देने की अपील की जायेगी. एक महिला समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को वेडलॉक में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. समिति अध्यक्ष आरती मित्तल, अनुराधा अग्रवाल व रीता सिंह समेत अन्य ने बताया कि एकल अभियान से जुड़ी ग्रामीण बहनें लोकगीत से शुरुआत करेंगी. कोलकाता की आशियाना टीम रास गरबा पर प्रस्तुति देगी. 30 वर्ष पहले टुंडी से एकल अभियान शुरुआत हुई थी. एकल ग्रामीण भारत की पहचान है. जो 30 साल की यात्रा पूरी कर चूका है. गांव में एक अद्भुत परिवर्तन कर चुका है. एकल अभियान में प्राथमिक शिक्षा, संस्कार शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, स्वालंबन की शिक्षा और जागरण की शिक्षा दी जाती है. एकल अभियान धनबाद चैप्टर के अध्यक्ष केदारनाथ मित्तल ने बताया कि एकल अभियान में प्राथमिक, संस्कार, आरोग्य, स्वावलंबन व जागरण की शिक्षा दी जाती है. एकल 90 हजार स्कूलों के माध्यम से गांवों को साक्षर बनाकर स्वावलंबी व स्वाभिमानी बनाने के लिए प्रयासरत है. मौके पर एकल धनबाद चैप्टर के सचिव दीपक रुईया,नितिन हडोदिया एकल महिला समिति की आरती मित्तल, रीता सिंह, सीमा मित्तल, अनुराधा अग्रवाल, चांदनी मित्तल, रीता अग्रवाल, बरखा लुहास्वल, नूतन, सरोज, मंजू रानी, राधा, रेखा, मधु, सुमन, उर्मिला, सीमा, मीनी, डौली, हैप्पी, प्रिया, रेखा, दीपा, अनामिका, निशा, शिल्पा, शीतल आदि उपस्थित थे.