झारखंड:गढ़वा में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत,कई घायल

गढ़वा:गढ़वा जिले में अलग-अगल जगह पर आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गयी है. घटना में 20 लोग घायल हुए हैं.मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच स्थित लोहारपुरवा गांव के चौधरी टोला में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई.दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.घायलों दोनों बच्चों का इलाज सदर अस्पताल गढ़वा में चल रहा है. अन्य लोग भी घायल हुए हैं.बिजली गिरने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. चार अन्य घायल हो गये.दो घायल की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. सीएम रघुवर दास ने गढ़वा में वज्रपात से हुई आठ लोगों की मौत पर दु:ख जताया है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये मुआवज़ा देने का निर्देश दिया है मृतकों में श्रवण चौधरी के दो पुत्र कृष्णा चौधरी (15 वर्ष) व सोनू चौधरी (18 वर्ष), राजेश चौधरी के पुत्र शुभम चौधरी (20 वर्ष), बाबूलाल चौधरी का पुत्र पवन चौधरी (18 वर्ष), रमेश चौधरी का पुत्र संजय चौधरी (30 वर्ष) व मुरारी पटवा पुत्र अंशु पटवा (16 वर्ष) का नाम शामिल है. गोपाल चौधरी का पुत्र सुनील चौधरी (24 वर्ष) तथा उपेंद्र चौधरी का पुत्र राजू चौधरी (17 वर्ष) की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. राजन पटवा का रोशन पटवा (12 वर्ष) व पुत्र राजू पटवा (14 वर्ष) का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.डॉक्टर का कहना है कि दोनों की हालत खतरे से बाहर हैं. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे रूके थे बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर दिन एक बजे बारिश के दौरान सभी लोगों ने घर से महज 10 मीटर की दूरी पर स्थित महुआ पेड़ के नीचे रूके थे.अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को मझिआंव रेफरल अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों द्वारा छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. घायल चार अन्य को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की मुआवजा सीओ राकेश सहाय ने कहा की राष्ट्रीय आपदा अनुमोदन निधि से घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. मृतकों मेंशामिल शादीशुदा व्यक्तियों को पीएम आवास व राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के तहत 20-20 हजार रुपए का सहयोग दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल दो घायलों का इलाज चल रहा है. इलाज के बाद स्थिति के अनुसार 50 हजार से दो लाख रुपये तक का सहयोग किया जायेगा. 24 घंटे के अंदर क्षतिपूर्ति की राशि का पेमेंट होगा: डीसी डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि आकाशीय बिजली से आठ लोगों की मौत हुई है.मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का भुगतान 24 घंटे के अंदर कर दिया जायेगा.उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में घायलों का इलाज तथा मृतकों की पोस्टमार्टम सदर एसडीओ प्रदीप कुमार तथा मझिआंव सीओ राकेश सहाय के देखरेख में किया गया है.डीसी ने लोगों से बारिश के दौरान बिजली कड़कने के समय किसी पेड़ के नीचे शरण नहीं लेने की अपील किया है घटना की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ.नंद किशोर रजक के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी रही.एसडीएम प्रदीप कुमार,मझिआंव के बीडीओ अमरेन डांग,सीओ राकेश सहाय,गढ़वा बीडीओ जागो महतो,सीओ जेके मिश्रा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया. आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना जिले के खरौंधी में हुई.उवि खरौंधी के भवन पर दिन के दो बजे वज्रपात की चपेट में आकर 18 छात्राएं घायल हो गईं.शिक्षक और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राइवेट क्लिनिक कादरी में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल 8 छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर रेफर कर दिया गया है.