- इस्लामी झंडे और तिरंगा के साथ लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
- अमन-चैन और भाईचारा का दिया संदेश
- कोयलांचल के मुसलमानों ने देशभक्ति की मिसाल पेश की
धनबाद:कोयला राजधानी धनबाद में जश्ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी अकीदत के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर जगह-जगह इस्लामी व तिरंगा झंडा के साथ जुलूस निकाला गया. टाउन में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा डेढ़ सौ फीट लंबा तिरंगा झंडा.जुलूस में शामिल लोग तिरंगे को अपने हाथ में लेकर मंच तक पहुंचे. जुलूस में लोग एक तरफ सरकार की आमद मरहबा..आका की आमद मरहबा..., नारा-ए-तकबीर अल्लाहो अकबर, नारा-ए-रिसालत या रसूलल्लाह व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से शहर की गलियां-चौराहे गूंजता रहा.जुलूस में इस्लामी झंडों के बीच तिरंगा लहराता रहा.

विभिन्न इलाकों से आये जुलूस रांगाटांड़ में जमा हुए. यहां से स्टेशन रोड स्थित मजार पर फातिहा नियाज किया गया.जुलूस में शामिल लोगों लोगों ने सौहार्द का संदेश दिया. रंगाटांड़ के पास नौजवान कमेटी की ओर से मंच बनाया गया था. जुलूस में आये लोगों को फल, शरबत दिये गये.

मिलाद उन नबी के जुलूस में बड़ों के साथ काफी तादाद में बच्चों भी शामिल थे.कतरास, झरिया, निरसा, चिरकुंडा समेत अन्य जगहों पर भी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी अकीदत के साथ मनायी गयी. बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस में शिरकत की.मौके पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.

भूली, आजाद नगर, अमन सोसाइटी, फैजाने मदीना बाईपास, याहया नगर, शमशेर नगर, पांडारपाला, राहमतगंज, आरा मोड़, गुलज़ारबाग, करीमगंज, वासेपुर, अलीनगर, कबाड़ी पट्टी, नया बाजार, गद्दी मोहल्ला, मनईटांड़, पुराना स्टेशन, टिकिया मोहल्ला, दरी मोहल्ला, केंदुआ, कुसुंडा समेत अन्य जगहों से जुलूस बैंक मोड़, सुभाष चौक होते हुए रांगाटांड श्रमिक चौक पहुंचा. नौजवान कमेटी पुराना बाजार की ओ से यहां बनाये गये मंच से सभी का स्वागत करते हुए फूलों की बारिश की गयी. सभी के बीच फल, पानी का वितरण किया. सर्वधर्म के पदाधाकारियों ने कमेटी के सदस्यों के साथ श्रद्धालुओं के बीच फल वितरण किया.

धनबाद पुलिस स्टेशन इंचार्ज नवीन राय व बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन इंचार्ज सुरेंद्र कुमार सिंह, जीटा महासचिव राजीव शर्मा, सर्वधर्म सामूहिक विवाह के प्रदीप सिंह, चेंबर के श्याम गुप्ता, अजय माकन, सुल्तान अहमद खान, डॉ नुमान सिद्दीकी, शाहिद कमर, सिकंदर आजम, अफज़ल खान, इकराम अंसारी समेत अन्य बतौर स्पेशल गेस्ट उपस्थित थे.

नौजवान कमेटी के सोहराब खान, जावेद खान, हाजी नायब अली, इमरान अली, हुमायूं रजा, मो शमीम, मो सलाउद्दीन, मो शहाबुद्दीन, मो ताजुद्दीन, अशरफ खान, हाजी इमरान, अफजल अंसारी, परवेज खान, फिरोज अली, मो अफरोज, तनवीर अंसारी, आरजू आलम, गुलाम मुरसलीन, मो खालिद, मोइन अंसारी, आरिफ मंडल, मुबारक अंसारी समेत अन्य काआयोजन में सराहनीय योगदान रहा.
वासेपुर आरा मोड़ में समाजसेवी मुख्तार खान के नेतृत्व में गुलजारबाग सोशल वेलफेयर कमेटी ने लंगर का आयोजन कर लोगों को खाना खिलाया. पीएमसीएच व लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में खाना व फल का वितरण किया गया.