नई दिल्ली: ED ने जमीन हड़पने के मामले में आजम खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया

  • ED ने पुलिस की 26 FIR का संज्ञान लेते हुए की कार्रवाई
  • आजम खान पर रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए 26 किसानों कीपांच हजार हेक्टेयर जमीन हड़पने का है आरोप
नई दिल्ली: ईडी ने एसपी एमपी आजम खान पर अब ईडी का भी शिकंजा कस गया है.ईडी ने यूपी में कथित तौर पर जमीन हड़पने के कई मामलों को आजम के खिलाफ मनी लाड्रिंग का केस दर्ज किया है. ईडी के अफसरों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. ईडी अफसरों का कहना है कि एजेंसी ने एमपी के खिलाफ यूपी पुलिस द्वारा दर्ज की गई कम से कम 26 FIR का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ इनफोर्समेंट केस इन्फर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) दर्ज किया है.ED की ECIR पुलिस FIR के समतुल्य होती है.आजम खान और अन्य के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आजम खान जिस गौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं, वहां यूपी पुलिस ने मंगलवार को छापा मारा था। छापे में यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में कथित तौर पर एक मदरसे से चोरी हुईं किताबें भी मिली थीं। छापेमारी के दौरान जांच में बाधा पहुंचाने को लेकर आजम के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को बुधवार को पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में कस्टडी में लिया था. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. गुरुवार को अब्दुल्ला आजम अपने समर्थकों के साथ धारा 144 का उल्लंघन करते हुए सड़क पर उतरे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दोबारा कस्टडी में ले लिया. उल्लेखनीय है कि यूपी पुलिस ने जमीन हड़पने के आरोप में आजम खान के खिलाफ 26 केस दर्ज किये हैं. इनमें जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीन हड़पने का केस भी शामिल है. यूपी गर्वमेंट ने आजम का नाम भू-माफिया की लिस्ट में भी शामिल कर लिया है. आजम ने जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी की किताबें मिलने की आरोप को खारिज किया, पुलिस पर गंभीर आरोप लगायें पुलिस पर छापे के दौरान यूनिवर्सिटी से ट्रकों में लादकर किताबें, पांडुलिपियां ले जाने का आरोप योगी सरकार और केंद्र सरकार पर जौहर यूनिवर्सिटी को मिटाने की साजिश का आरोप एसपी एमपी आजम खान ने अपनी जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी की किताबें रखने के आरोपों को खारिज किया है. आजम ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जौहर यूनिवर्सिटी में छापे के दौरान ट्रकों में लाद-लादकर बेशकीमती किताबों और पांडुलिपियों को जबरन ले जाया गया है. उन्होंने पुलिस पर छापेमारी के दौरान यूनिवर्सिटी में रखे जकात के पैसों को भी ले जाने का आरोप लगाया है. आजम खान जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम उसके सीईओ हैं. आजम खान ने यूपी और केंद्र की सरकारों पर जौहर यूनिवर्सिटी को मिटाने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी को मिटाने वाली दो सरकारे हैं, एक कमजोर आदमी 2 सरकारों से लड़ रहा है. लूट लिया सब.आजम ने आरोप लगाया कि कटर से ताले तोड़कर जो जकात का पैसा रखा हुआ था, जो गरीब बच्चों को दिया जाता है, उसे भी ले गये.मेरे कपड़े भी ले गये. आजम ने कहा कि यूनिवर्सिटी से जिन किताबों और बेशकीमती पांडुलिपियों को ले जाया गया है, उसे पुलिसवाले बेचेंगे तो उन्हें नौकरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. आजम खान ने पुलिस पर छापेमारी के दौरान यूनिवर्सिटी में कार्यरत महिलाओं से बदसलूकी का भी आरोप लगाया है. आजम ने कहा कि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 24 घंटे में 2 बार कस्टडी में लिया जा चुका है.उन्होंने कहाा कि कोई बात नहीं, बस कोई ऐसा काम न करे पुलिस जो एक बाप को ज्यादा दुख दे दे.उनका बेटा बहादुर है. वह अन्याय के खिलाफ उनके साथ मिलकर लड़ रहा है और उनके बाद भी लड़ेगा. पुलिस ने मंगलवार को रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी पर छापामारी की तो यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में कई ऐसी किताबें भी मिली हैं . पुलिस का दावा है कि वे किताबें रामपुर के ऐतिहासिक मदरसा आलिया से चोरी की गई थीं. एसपी अजयपाल के मुताबिक मदरसे से चोरी की गईं किताबें जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से मिली थीं।.किताबों पर आलिया मदरसे की मुहर भी है.आजम पर यह भी आरोप लग रहा है कि उन्होंने रामपुर क्लब की शेर की प्रतिमा और बिलियर्ड टेबल को चुराकर जौहर यूनिवर्सिटी में लगवाया है.