महाराष्ट्र: ED ने कोऑपरेटिव बैंक घोटाला में शरद पवार व भतीजे अजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की

मुंबई: ईडी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के महाराष्ट्र के चर्चित कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में एफआइआर दर्ज किया है. ईडी ने शरद पवार उनके भतीजे व बैंक के पूर्व चेयरमैन, महाराष्ट्र के एक्स डिप्टी सीएम अजित पवार और कोऑपरेटिव बैंक के 70 अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य मामलों में यह एफआइआर दर्ज किया है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एमनसीपी को दो प्रमुख नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई . बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में शरद पवार और अन्य आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. मुंबई पुलिस ने इस मामले में पिछले महीने ही एक एफआईआर दर्ज की थी. वर्ष 2007 से 2011 के बीच हुए इस घोटाले में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के बैंक अफसरों को भी आरोपी बनाया गया है.आरोप है कि राज्य सहकारी बैंक में सैकड़ों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ.फर्जीवाड़ा संचालक मंडल द्वारा लिए गए गलत फैसलों की वजह से संभव हो पाया है. राज्य सहकारी बैंक से शक्कर कारखानों और कपड़ा मिलों को बेहिसाब कर्ज बांटे गये. लोनवसूली के लिए जिन कर्जदारों की सपंत्ति बेची गई उसमें भी जान बूझकर बैंक को नुकसान पहुंचाया गया.