इस्टर्न रेलवे 1892 पोस्ट सरेंडर करेगा, मैन पावर प्लानिंग तैयार

धनबाद:इस्टर्न रेलवे ने वर्ष 2019-2020 का मेन पावर तैयार कर लिया है. इस प्लानिंग के तहत स्वीकृत पदों में से 1892 पदों को सरेंडर किया जायेगी. इससे इस्टर्न में काम करने वाले लगभगदो हजार कर्मचारियों पर छंटनी का संकट आ सकता है. धनबाद व आसनसोल रेल डिवीजन के 306 कर्मचारियों के पद सरेंडर कर दिए जायेंगे. इसीआर जीएम के निर्देश पर चीफ पर्सनल अफसर जेपी कुसुमकार ने पोस्ट सरेंडर किेये जाने का आदेश जारी कर दिया है.धनबाद जिले का बड़ा भाग आसनसोल रेल डिवीजन के अधीन है. प्रधानखंता दोनों रेल डिवीजन की बोडर है. प्रधानखंता से कुमारधुबी तक के स्टेशन आसनसोल डिवीजन के ही अधीन है. किस डिवीजन में कितने पोस्ट सरेंडर होंगे आसनसोल - 306 हावड़ा - 466 सियालदह - 399 मालदा - 166 चारों डिवीजन में कितने पोस्ट सरेंडर यांत्रिक - 562 विद्युत - 350 ट्रांसपोर्टेशन - 222 वाणिज्य - 129 सिविल इंजीनियरिंग - 358 सिग्नल एंड टेलिकॉम - 79 मेडिकल - 55 प्रशासन - 25 कार्मिक - 35 वित्त - 31 स्टोर्स - 46