धनबाद: क्लिनिक लैब में टीएमटी जांच के दौरान पेसेंट की मौत, हंगामा, तोड़फोड़, मुआवजा पर मामला सलटा

धनबाद : सीने में दर्द कंपलेन के बाद डॉक्टरी सलाह पर क्लिनिलैब डायग्नोस्टिक नया बाजार में टीएमटी जांच कराने आये पहुंचे 45 वर्षीय जान मोहम्मद की मौत हो गयी. जान से परिजनो‍ ने क्लिनिलैब में जमकर हंगामा किया व तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची बैंक मोड़ पुलिस ने स्थिति कंट्रोल कर दोनों पक्षों की वार्ता करायी. क्लिनिलैब के संचालक डा समीरन बनर्जी का कहना है कि पेसेट जाच के लिए लैब आया था. इसी दौरान उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी. इसमें लैब कर्मियों की लापरवाही का कोई मामला नहीं है. टुंडी के कटैया काशीटाड़ निवासी मोहम्मद जान मोहम्मद को कुछ दिन पहले सीने में दर्द की कंपलेन थी. जान का इलाज टाउन में ही डॉ एसके पाठक के यहां चल रहा था. डॉ एसके पाठक ने जान को टीएमटी और एक्स-रे की जाच कराने की सलाह दी थी.जान अपने घरवालों के साथ जांच कराने क्लिनिक लैब पहंचे. स्टाफ ने टीएमटी जाच के जान मोहम्मद को ट्रेड मिल पर चढ़कर चलने के लिए कहा तो वह बेहोश होकर गिर पड़े. परिजनों का आरोप था कि लैबकर्मियों ने जान के बेहोश होने की बात कहकर पीएमसीएच में एडमिट कराने की सलाह दी. बॉडी परिजनों को सौंप दिया. परिजनों के अनुसार टीएमटी जाच के दौरान ट्रेड मिल पर गिरने जान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी . परिजनों ने आरोप लगाया कि लैब कर्मियों ने मौत की बाद छुपाकर बॉडी को ऑटो रिक्शा में रखवा कर पीएमसीएच ले जाने को कहा. परिजनों को संदेह हुआ कि मामला गड़बड़ है. जान को देखने से पता चल गया कि वह जीवित नहीं है. जान की मौत की खबर से मरीज के मौत का संदेह हो गया और वे हंगामा करने लगे.लोगों ने क्लीनिलैब के मेनगेट पर लगे शीशे के गेट को तोड़ दिया.आक्रोशित भीड़ ने कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की.लैब संचाचलक व जान के फैमिली वालों के साथ वार्ता में मुआवजा पर सहमति बनी.