धनबाद:कोयलांचल में दुर्गोत्सव 2019 शांतिपूर्ण संपन्न,महिलाओं ने सिंदूर खेल मां दुर्गा को विदाई दी

  • दर्जनों प्रतिमाओं का विसर्जन
धनबाद: कोयलांचल में मंगलवार को सिंदूर खेल की रश्म के साथ ही मंगलवार को दुर्गा पूजा- 2019 संपन्न हो गई. धनबाद टाउन समेत कोलियरी व ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर आज ही दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित कर दी गयी. शेष अन्य सभी प्रतिमाओं को बुधवार को विसर्जित कर देना है. महिलाओं ने विजयादशमी की सुबह-सुबह मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें सिंदूर लगाया. दुर्गा पूजा पंडाल में उपस्थित महिलाओं ने एक-दूसरे के साथ जमकर सिंदूर खेल खेला. सिंदूर खेल के बाद नम आंखों से मां को विदाई दी गई. मां को अगले वर्ष फिर से आने का आमंत्रण भी दिया गया. मुख्य रुप से हीरापुर हरि मंदिर में सिंदूर खेल रश्म का आयोजन किया जाता है. हीरापुर में बंगाली समुदाय की संख्या अधिक है. हरि मंदिर में बंगाली परंपरा के अनुसार ही मां दुर्गा की पूजा होती है. हरि मंदिर पंडाल में बड़ी संख्या में महिलाएं सुबह ही पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद पंडाल में महिलाओं ने जमकर सिंदूर खेला. नवरात्र के पहले दिन से ही घरों में मां दुर्गा की पूजा शुरू हो जाती है. पूजा पंडालों में यहां बंगाली परंपरा के मुताबिक मां दुर्गा की पूजा होती है. बेलवरण पूजा के साथ षष्ठी को मां को आमंत्रित किया जाता है. इसके बाद षष्ठी से पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा शुरू हो जाती है जो विजयादशमी की सुबह तक चलती है. सिंदूर खेला के बाद मां को विदाई के साथ दुर्गा पूजा समाप्त हो जाती है. मां को अगले वर्ष फिर से आने के लिए आमंत्रण भी दिया जाता है.