धनबाद:डबल इंजन की सरकार, विकास का काम कम डबल लूट ज्यादा कर रही है:हेमंत

  • बूथ पर गड़बड़ी लगे तो प्रिजाइडिंग ऑफिसर को बांध कर रखें
  • भाजपा लोकतंत्र नहीं बल्कि राजतंत्र पर विश्वास
धनबाद: एक्स सीएम व जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य और देश दोनों जगह डबल इंजन की सरकार है. दोनों सरकार विकास का काम कम डबल लूट ज्यादा कर रही है. यहां के लोगों को यह बात समझनी होगी.हेमंत गुरुवार को तोपचांची में गिरिडीह से जेएमएम कैडिडेट जगन्नाथ महतो के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. हेमंत ने कहा कि बीजेपी के लोग ईवीएम में गड़बड़ी करने की कोशिश भी करेंगे. पोलिंग बूथ पर आपको लगे गड़बड़ी हो रही है, वहा के प्रोजाइडिंग ऑफिसर को बाध कर रखें. ऐसे आदिवासी-मूलवासी का चेहरा पहचानें जो विरोधी का काम कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित करें और दंडित करें. बीजेपी लोकतंत्र नहीं, बल्कि राजतंत्र पर विश्वास करती है. आजसू पार्टी तक को खरीद लिया है. इस बार चुनाव जीती तो अगली बार चुनाव ही नहीं होगा. राज्य और देश दोनों खतरे में है.मोदी जी 2014 की तरह इस बार भी झूठ का पुलिंदा बाधकर वोट माग रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले राम मंदिर और जात-पात के नाम पर वोट मागा और अब देश को खतरा है, कहकर वोट माग रहे हैं. देश को बेरोजगारी से खतरा है, किसानों के आत्महत्या से खतरा है, महिलाओं पर अत्याचार से खतरा है, मॉब लिंचिंग से खतरा है. अब अगर भाजपा प्रत्याशी गाव-गाव जाकर राम मंदिर और जात-पात के नाम पर वोट मागेंगे, तो सिर्फ उन्हें जूते ही मिलेंगे.आदिवासी, अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा सभी की लड़ाई सिर्फ एक ही से है. आप सभी को अपना वजूद बचाना होगा. भाजपा ने अपने पिछलग्गू आजसू को टिकट दिया है. नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी इन सबके पीछे काम कर रहे हैं. पैसे की बदौलत वोट खरीदे जा रहे हैं. लोग इस बार चूके तो गरीबी तो नहीं गरीब जरूर हट जायेंगे: बाबूलाल एक्स सीएम व जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2014 में देश में थोड़ी गलती हो गई, अब इसे सुधारने का सही समय है. नरेंद्र मोदी जी घूम-घूम कर सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. पूंजीपतियों की सरकार गरीबी नहीं, बल्कि गरीबों को ही हटाने पर तुली हुई है. अगर इस बार चूक हुई और भाजपा की सरकार बनी तो गरीबी नहीं, गरीब ही हट जायेंगे. बीजेपी गरीबों की सरकार नहीं है.भारत 2014 में भुखमरी के मामले में विश्व में 55वें नंबर पर था, अभी 103 नंबर पर पहुंच चुका है. सोच सकते हैं कि सरकार ने क्या काम किया है. अमीर को और अमीर बनाया जा रहा है. हमें जो बेदखल कर दे, ऐसी सरकार नहीं बननी चाहिए.आप सभी इस बार गलती न करें, तीर-धनुष के प्रत्याशी को जितायें. सभा को एक्स मिनिस्टर मथुरा प्रसाद महतो, डॉ. सबा अहमद, जगरनाथ महतो, ज्ञानरंजन सिन्हा, रमेश टुड्डू समेत अन्य ने संबोधित किया.