धनबाद:झरिया एमएलए संजीव सिंह पीएमसीएच से वापस जेल भेजे गये, एंजियोग्राफी के लिए जाना होगा रिम्स

धनबाद:झरिया के बीजेपी एमएलए संजीव सिंह को पीएमसीएच में तीन दिनों की जांच के बाद सोमवार को वापस धनबाद जेल भेज दिया गया.पीएमसीएच में उपलब्ध सभी टेस्ट हो गयी है.जांच की सभी रिपोर्ट सामान्य पायी गयी है. मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर धनबाद जेल से संजीव को जांच के लिए पीएमसीएच लाया गया था.जेल जाने का समय संजीव के सीने में फिर दर्द होने लगा.डॉक्टरों की टीम जांच की.पीएमसीएच सुपरिटेंडेट डा एचके सिंह का कहना है कि सभी जांच रिपोर्ट नॉर्मल मिली है. इसी आधार पर एमएलए को हॉस्पीटल से रिलीज कर दी गयी है. सीना व पेट में दर्द,नींद न आने,बेचैनी व भूलने समेत अन्य प्रोबलम के बाद जेल में बंद एमएलए संजीव की जांच करायी गयी थी.मेडिकल बोर्ड ने एमएलए को कई टेस्ट व जांच की अनुशंसा की है.जेल मैनेजमेंट ने कोर्ट के आदेश पर एमएलए को जांच के लिए पीएमसीएच भेज था.पीएमसीएच में एमएलए की ईसीजी,ब्लड टेस्ट समेत कई तरह की जांच हुई है.ईसीजी में कुछ गड़बड़ी मिली है. एमएलए की एंजियोग्राफी जरुरी है.पीएमसीएच में यह जांच उपलब्ध नहीं है.कोर्ट की अनुमति लेकर जेल प्रशासन ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए PMCH भेजा था.पीएमसीएच में उपलब्ध जांच पूरी होने के बाद एमएलए को आज रिलीज कर जेल लौटा दिया गया. बताया जाता है कि जांच में एमएलए को हार्ट डिजिज से संबंधित इंफीरियर एस्केमिया के सिम्पटम मिले हैं.एमएलए के हार्ट में इंफीरियर वॉल्व में ब्लड सकुर्लेशन काफी स्लो हो रहा है.सभी जांच रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल बोर्ड अपना फाइनडिंग बंद लिफाफे में जेल को सौंपेंगा.वैसे एमएलए को एंजियोग्राफी के लिए रिम्स,नींद नहीं आने समेत साइकेटिक की अन्य जांच के लिए रिम्स या रिनपास भेजा जा सकता है.