धनबाद: नये सेशन से BBMKU में योगा की पढ़ाई होगी, वीसी ने योग कार्यक्रम में की घोषणा

धनबाद: नये सेशन में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के वसी अंजनी श्रीवास्तव ने कहा है कि नये सेशन में यूनिर्वसिटी में पीजी योगा की की पढ़ाई शुरू होगी. कॉलेजों में योग से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जायेंगे, बीबीएमकेयू कैंपस में विश्व योग दिवस पर शुक्रवार को योग कार्यक्रम आयोजित की गयी. मौके पर वीसी ,शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने योग किया. योगासन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए वीसी ने विश्वविद्यालय में योग की पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि योग से जुड़े कोर्स के लिए बिहार स्कूल ऑफ योग की मदद ली जायेगी. वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय पदाधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं नियमित योग करें. योग से उनकी शरीर की ऊर्जा बनी रहेगी और मन एकाग्र रहेगा. इसका बेहतर परिणाम परीक्षा के रिजल्ट में भी दिखेगा. वीसी ने कहा कि वह 1978 से ही योग कर रहे हैं. योग उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट रखता है. उन्होंने कॉलेज प्राचार्य को नियमित रूप से योगाभ्यास कराने को कहा.