धनबाद: महिलाओं ने श्रीराम वाटिका का पानी कनेक्शन काटने गये असिस्टेंट इंजीनियर की फजीहत की, बिना कनेक्शन काटे बैरंग लौटे

धनबाद: महिलाओं के विरोध के कारण बुधवार को धैया स्थित श्रीराम वाटिका अपार्टमेंट का पानी का कनेक्शन काटने गये पीएचईडी के असिस्टेंट इंजीनियर डीएन महतो को बैरंग लौटना पड़ा. अपार्टमेंट की आक्रोशित महिलाओं ने असिस्टेंट इंजीनियर की फजीहत की. काफी भाल-बुरा कहा. कोरंगा पट्टी के लोगों ने जल संकट को लेकर मंगलवार को सिटी सेंटर-बरवाअड्डा फोरलेन जाम किया था. लोगों का आरोप था कि जबसे श्रीराम वाटिका में पानी का कनेक्शन दिया गया है तबसे उन लोगों का फ्लो कम हो गया. पीएचईडी के असिस्टेंट इंजीनियर डीएन महतो श्रीराम वाटिका का कनेक्शन काटने गये थे. कनेक्शन काटने के लिए लेबर द्वारा मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. श्रीराम वाटिका में रहने वाले लोगों को पानी कनेक्शन काटने का पता चला तो वे लोग नाराज हो गय. अपार्टमेंट की महिलाएं भड़क महिलाओं ने पीएचईडी के असिस्टेंट इंजीनियर को घेर लिया. महिलाओं का कहना था कि पानी का कनेक्शन लीगल है. वे लोग पानी के बिल का पेमेंट करते हैं. कनेक्शन कैसे काटा जा सकता है? अगर कोरंगा पट्टी में पानी का फ्लो कम है तो उसे बढ़ाने के लिए पेयजल विभाग को तकनीकी व्यवस्था करनी चाहिए. रिटायर्ड अफसर बीपीएल दास ने पीएचईडी के असिस्टेंट इंजीनियर को फोन पर पानी कनेक्शन नहीं काटने की नसीहत दी. श्री दास का कहना था कि कनेक्शन काटना कानूनन सही नहीं होगा. अगर कनेक्शन काटने के बाद पानी के अभाव में किसी की मौत होती है तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? इसके बाद पीएचईडी के असिस्टेंट इंजीनियर कर्मचारियों के साथ लौट गये.