धनबाद: राजगंज तथागत बीएड कॉलेज के डायरेक्टर पर असिस्टेंट महिला प्रोफेसर ने प्रताड़ना का आरोप लगाया

धनबाद: तथागत बीएड कॉलेज राजगंज की एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने डायरेक्टर अरुण कुमार वर्मा पर प्रताडऩा का आरोप लगायी है. प्रोफेसर ने डायरेक्टर के खिलाफ बीबीएमकेयू के वीसी से कंपलेन की है. प्रोफेसर का आरोप है कि कॉलेज के डायरेक्टर पिछले कुछ महीनों से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. विरोध करने पर उनके साथ दुव्र्यवहार किया गया. घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन पिछले 15 मई को डायरेक्टर से मामले पर बात करने के लिए बीएड कॉलेज गये थे. आरोप है कि डायरेक्टर अरुण कुमार वर्मा ने कॉलेज में महिला प्रोफेसर व परिजनों केसाथ न सिर्फ दुर्व्‍यवहार किया, बल्कि अपमानित करते हुए कॉलेज से तुरंत निकल जाने को कहा. डायरेक्टर ने महिला प्रोफेसर के कॉलेज आने पर भी बैन लगा दी है. आरोप है कि डायरेक्टर ने महिला प्रोफेसर को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए कहा कि वह उन्हें किसी भी कॉलेज में काम नहीं करने देंगे. डर से महिला प्रोफेसर ने कॉलेज जाना छोड़ दिया है. महिला प्रोफेसर का आरोप है कि डायरेक्टर ने फोन कर अपने घर आने का प्रोफेसर बनाया करते थे. घर जाने से इनकार करने के बाद डायरेक्टर दुर्व्‍यवहार किया. इसके बाद डायरेक्टर उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. महिला प्रोफेसर वीसी को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुनायी है जिसमें डायरेक्टर ने प्रोफेसर को अपनी गाड़ी से जबरन घर आने को कहते हैं. महिला प्रोफेसर टालने का प्रयास करती है. डायरेक्टर ने प्रोफेसर का पेमेंट भी रोक दिया है. महिला प्रफेसर अपने परिजनों के साथ यूनिवर्सिटी पहुंची वीसी को घटना की लिखित कंपलेन की. वीसी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.वीसी ने मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी बनाने की बात कही है. बीबीएमकेयू के वीसी एके श्रीवास्तव ने कहा है कि एक महिला शिक्षिका को प्रताडि़त करना गंभीर मामला है.यूनिर्वसिटी एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर डायरेक्टर पर कार्रवाई की जायेगी. इधर तथागत बीएड कॉलेज के डायरेक्टर अरुण कुमार वर्मा ने कहा है कि मेरे ऊपर लगाये गये आरोप गलत है. प्रोफेसर ने झूठी शिकायत की है.