धनबाद:बीसीसीएल के छह अफसरों को मानसून की तैयारियों में लापरवाही बरतने पर शो कॉज

धनबाद: बीसीसीएल मैनेजमेंट ने मानसून की तैयारियों में लापरवाही बरतने के आरोप में छह अफसरों को शो कॉज किया है. 28 जून को मानसून की पहली बारिश में ही बीसीसीएल की ओर से ब्लॉक चार में की गई तैयारियों की पोल खुल गयी. बारिश में एरिया की एबी ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में एक शॉवेल मशीन व डंपर धंस गया. बीसीसएल के सीनीयर अफसर ने मामले को गंभीरता से लिया है. मामले की जांच के बाद हेडक्वार्टर व एरिया के छह अफसरों कोयला भवन के चीफ मैनेजर माइनिंग सह नोडल अफसर, सेफ्टी अफसर, एरिया मैनेजर सिविल, पीओ, मैनेजर, कोलियरी इंजीनियर को शॉ कॉज किया गया है. कोयला भवन में अफसरों की बैठक मामले की जांच करने वाले जीएम माइनिंग बीके सिन्हा की रिपोर्ट पर चर्चा हुई. जीएम ने अपनी रिपोर्ट में मानसून की तैयारियों में हुई कई तरह की खामियों का उल्लेख किया है. रिपोर्ट में तीन अफसरों पर जवाबदेही तय की है. मामले में डीटी (पीपी) राकेश कुमार ने कार्रवाई की पहल शुरू कर दी है. कंपनी हेडक्वार्टर कोयला भवन से कार्रवााई के फस्ट फेज में शो कॉज से ही अफसरों में हड़कंप मच गया है. अफसर व आरोप मिलन साहा, प्रोजेक्ट अफसर: मानसून की स्थिति पर नजर रखने के लिए ओसीपी में कर्मचारियों को डिपुट नहीं किया. गंभीरता से मानसून की तैयारी नहीं की. सुमन कुमार, कोलियरी इंजीनियर : जमुनिया सेक्शन में मोटर पंप फेल पाया गया था. मोटर पंप को ठीक रखने की जिम्मेवारी थी. एसडी ध्रुव, चीफ मैनेजर माइनिंग सह नोडल अफसर, आइएसओ हेडक्वार्टर : मानसून की तैयारी को लेकर गंभीरता नहीं बरती. रेगुलर इंस्पेक्शन नहीं किया. कुंदन कुमार, एरिया मैनेजर सिविल : ड्रेन की सफाई पर ध्यान नहीं दिया . अरविंद कुमार, मैनेजर एबी ओसीपी : माइंस का रेगुलर इंस्पेक्शन नहीं किया. डी हाजरा, एरिया सेफ्टी अफसर : मानसून की तैयारी को लेकर गंभीरता नहीं बरती. माइंस का निरीक्षण नहीं किया.