धनबाद: Gangs of Wasseypur में वार, डॉन फहीम के खिलाफ भाजों ने खोला मोरचा, शेर ने की भांजे पर कार्रवाई की मांग

धनबाद: Gangs of Wasseypur फैमिली में फिर वार शुरु हो गया है. सगीर मर्डर केस में उम्र कैद की सजा होने के बाद पांच साल से जेल में बंद वासेपुर के डॉन फहीम खान का कुनबा बिखर रहा है. गैंग्स में लगभग तीन साल से मामा-भाजों में विवाद चल रहा है. भाजों ने मामा के खिलाफ पुलिस हेडक्वार्टर तक लिखित कंपलेन कर दी थी. फहीम की बहन व भाजों ने सुरक्षा की गुहार लगाया था. विवाद दो साल से नरम पड़ गया था. गैंग्स के विवाद फिर हाल में बढ़ गया है. दूसरी पीढ़ी के लोग एक दूसरे के खिलाफ मोरचा खोल रखा है. विवाद फिर खुलकर सामने आ गया है.गैंग्स में तीन साल पहले ही आयी दरार फिर उभर कर सामने आ गयी है. जेल से दो माह पहले बेल पर बाहर आया फहीम का एक भांजा शौकत खान उर्फ गॉडवीन ने पुलिस के सीनयीर अफसरों से मिलकर अपनी जानमाल की गुहार लगायी है. [caption id="attachment_37020" align="alignnone" width="300"] गॉडवीन खान (फाइल फोटो).[/caption] गॉडवीन ने पुलिस को कंपलेन कर आरोप लगाया है कि मामा फहीम खान के बड़े बेटे इकबाल उसकी मर्डर करवा सकता है. गॉडवीन ने पुलिस से इकबाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.पुलिस ने गॉडवीन को मामले में जांच का भरोसा के साथ चेतावनी भी दी है. गॉडवीन को कानून के दायरे में रहने की हिदायत दी गयी.फहीम खान का बेटा इकबाल खान अभी कोलकाता में है. इकबाल ने अपने खिलाफ ममेरे भाई गॉडवीन द्वारा पुलिस में की गयी कंपलेन की जानकारी मिलने के बाद सेफ जोन में है. गॉडवीन की पुलिस में ममेरे भाई के खिलाफ दी गयी कंपलेन पर फहीम फैमिली भी मुखर हो गया है. फहीम के सौतेले भाई शेर खान ने भाजों के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. शेर खान ने कहा कि घटना करके हमलोगों को फंसाने की साजिश [caption id="attachment_37021" align="alignnone" width="224"] शेर खान (फहीम का भाई).[/caption] वासेपुर के डॉन फहीम खान के सौतेले भाई शेर खान ने आरोप लगाया है कि गॉडविन खान और उसके गुर्गे कोई भी घटना करके हमलोगों को फंसाने की कोशिश में लगे है.पहले से भी ये ऐसी हरकत करते आये है. गॉडविन ने एसएसपी से कंपलेन की है कि हमलोग उसे या उसके किसी परिचित को नुकसान पहुंचा सकते है. वास्तव में ऐसा नहीं है. गॉडविन गलत आरोप लगा रहा है. शेर खान ने वासेपुर में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस कर खुद यह लोग अपने ही लोगों की मर्डर करके हमें फंसाने की कोशिश कर रहा है. शेर खान ने कहा कि भांजा गॉडविन और उसके गुर्गे बंटी, नासिर, डिक्की, आजम और दानिश का गैंग है जो क्राइम करके हमलोगों की फैमिली को फंसाता है. ये लोग मिलकर फहीम खान के बेटे इकबाल खान और उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है. इकबाल काफी दिनों से कलकता में रह रहा है. परिवार के साथ जिंदगी बसर कर रहा है.ऐसे में साजिश के तहत गॉडवीन इकबाल को फंसाने के लिए तानाबना बुन रहा है.गॉडविन गलत आरोप लगा कर उनलोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. गॉडविन एंड कंपनी के कारण वासेपुर में दहशत का माहौल बन गया है. प्रशासन को मामले में उचित कार्यवाही करनी चाहिए. गैंग्स ऑफ वासेपुर में पुलिस की नजर टेढ़ी पुलिस भी इन दिनों गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाल रही है. गैंग्स को कानूनी व आर्थिक रुप से मदद करनेवालों पर नजर है. गैंग्स की मदद लेकर ठेका, जमीन व बिल्डिंग समेत अन्य कारोबार करनेवालों की डिटेल जानकारी पुलिस हासिल कर रही है. फहीम फैमिली व भाजों के बीच वाार से पुलिस एक्टिव हो गयी है. फहीम एंड कंपनी तथा भाजों के खिलााफ दर्जकेस की मोनेचरंग की जा रही है. दोनों गुट की फाइल बनायी गयी है. पुलिस का मानना है कि गैंग्स में विवाद की मुख्य वजह जमीन पर कब्जा व रंगदारी है. गोप खान व इकबाल खान के बीच जमीन कब्जे को लेकर विवाद हुआ है. दोनों जमीन के इलिगल कारोबार में अपना वर्चस्व जमाना चाहते हैं. जमीन कारोबार में रंगदारी वसूलना इनलोगों का पेशा है. पुलिस गंभीर है. दोनों पक्षों पर नजर रख रही है. जरुरत पड़ने पर सख्ती बरती जा सकती है. पांच साल से जेल में है डॉन फहीम गैंग्स ऑफ वासेपुर के डॉन फहीम नया बाजार के सागिर मर्डर केस में घाघीडीह सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है. फहीम अप्रैल 2009 से जेल में है. फहीम के बारे रहने पर उसके भाजे ही उसका हाथ पांव था. फहीम के एक इशारे पर भाजें जान देने व किसी की जान लेने के लिए तैयार रहते थे. फहींम के अंदर रहने से रंगदारी व वसूली को लेकर उसके बेटे इकबाल से भाजों की विवाद बढ़ी है. फहीम के भाजें जियाउल हक उर्फ बंटी, जियाउर रहमान उर्फ गोपी, हैदर अली उर्फ प्रिंस व शौकत उर्फ गॉडविन मामा के बेटे से अलग मोरचा खोल रखा है. [caption id="attachment_37022" align="alignnone" width="300"] इकबाल, गोपी व बंटी (फाइल फोटो).[/caption] फहीम खान के जेल जाने के बाद उसका बेटा इकबाल और रज्जन ने चाचा सानू खान के साथ मिल कर 'गैंग्स की विरासत' को संभालने का प्रयास किया. इकबाल को अपने सौतेले चाचा शेर खान की भी मदद मिलती रहती है. हलांकि शेर खान भी बीच में बॉस के खिलाफ मोरचा खोला था. इधर फहीम के भांजों के साथ भी गुर्गों की बड़ी फौज खड़ी है. भांजे ने भी फहीम की विरासत पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं. फहीम की जेल से धमकी की ऑडियो कर दी थी वायरल बताया जाता है कि जेल में  बंद फही फहीम खान नेलगभग दो साल पहले अपने सबसे छोटे भांजे प्रिंस खान को लेकर उसके लोगों को धमकाया था. प्रिंस ने बातचीत की टेप करवा ली और ऑडियो वायरल कर दिया था. ऑडियो सही था या गलत? यह पता नहीं चल पाया है. कोई एजेंसी इसकी जांच नहीं की थी. ऑडियो के सार्वजनिक होने के बाद फहीम एंड फैमिली के साथ भाजों का संग्राम शुरु हो गया.