धनबाद: यूनियन क्लब की मेंबर फीस चार लाख से बढ़कर आठ लाख रुपये हुआ, एजीएम में लिया गया फैसला

धनबाद: यूनियन क्लब की मेंबर फीस चार लाख से बढ़ाकर आठ लाख कर दी गयी है. क्लब की रविवार को हुई एजीएम में मेंबर फीस बढ़ाने समेत सहित कई प्रमुख फैसले लिये गये. बैठक की अध्यक्ष एसएसपी सह क्लब के प्रसिडेंट किशोर कौशल ने की. क्लब के सेकरेटरी रितेश शर्मा ने एक साल में किये गये कार्यों का डिटेल पेश किया. एजीएम ने सेकरेटरी के डिटेल को मंजूरी दे दी. एजीएम में क्लब की मेंबर फीस दोगुनी कर का प्रोपोजल लाया गया. एजीएम ने सर्व सम्मति से मेंबर फीस चार लाख से बढ़ाकर आठ लाख करने की मंजूरी दी. मेंबर फीस पर 18 पररेंट जीएसटी अलग से देय होगा. क्लब की मेंबर फीस के लिए अब 9 लाख 46 हजार रुपया देना होगा. मेंबर फीस में महिलाओं के लिए 25 परसेंट की स्पेशल छूट मिलेगी. एजीएम ने इसकी भी मंजूरी दे दी. यूनियन क्लब में महिलाओं की मेंबर फीस छह लाख रुपये होगी. एजीएम में मेंबर को सस्पेंड करने, डिपेंडेंट मेंबर की मेंबर फीस समेत अन्य मुद्दों पर निर्णय हुआ. अब एजीएम को ही मेंबरशीप कैंसिल करने का अधिकार मिल गया है. क्लब के अगर किसी मेंबर पर कोई आरोप है तो कमेटी सिर्फ छह माह के लिए सस्पेंड कर सकती है. संबंधित मेंबर की मेंबरशीप कैंसिल करने के लिए एजीएम में प्रोपोजल लाना होगा. एमजीएम की मंजूरी के बाद ही मेंबरशीप कैंसिल होगी. अब क्लब के70 साल के सदस्यों का मंथली फीस नहीं लगेगा. डिपेंडेंट मेंबर के लिए दो लाख रुपया फीस फिक्स किया गया है. पहले यह शुल्क का 50 परसेंट था. एजीएम में सेकरेटरी रितेश शर्मा, अमितेश सहाय, चेतन गोयनका, डॉ डीके सिंह, अजीत गुटगुटिया, अमरजीत सिंह, अमरेश सिंह, संजीव अग्रवाल, राजेश रिटोलिया,विजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रतनजीत सिंह डांग, अमित कुमार, संदीप अग्रवाल, राहुल नारंग, अंकित पारिवाल, पुलित तुलस्यान, एपीजे सिंह, राकेश कुमार, नंद किशोर अग्रवाल, गोविंद गुटगुटिया, रिंटू सिन्हा समेत अन्य मेंबर मौजूद थे.