धनबाद: जल शक्ति अभियान के तहत निरसा में नदी महोत्सव में पौधारोपण, डीएमसी में वर्षा जल संरक्षण रिचार्ज पिट का निर्माण शुरु

  • वन प्रमंडल द्वारा आयोजित नदी महोत्सव में किया गया वृहद पैमाने पर किया पौधारोपण
धनबाद: जिले में जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए रविवार को एक साथ जल शक्ति अभियान की शुरुआत की गयी. वन प्रमंडल द्वारा रविवार को वन निरसा प्रखंड के मदनडीह पंचायत के अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर में नदी महोत्सव 2019 कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम में वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया गया. अभियान के बारे में गांव वालों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में चीफ गेस्ट एमपी पशुपतिनाथ सिंह, स्पेशल गेस्ट अरूप चटर्जी, डीसी अमित कुमार, डीडीसी शशि रंजन, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई, वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लकड़ा, एडीएम,बीडीओ, सीओ समेत अन्य अफसरों के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. नदी महोत्सव के साथ ही पौधरोपण की शुरुआत की गयी.बराकर नदी के किनारे प्रति किलोमीटर 3000 पौधे लगाये जायेंगे. पूरे जिले में एक 11 लाख 60 हजार पौधरोपण किया जाना है.जल शक्ति अभियान अभियान पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर एक साथ शुरू की गई है. हर स्तर पर नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है. पंचायत और वार्ड से लेकर एमएलए व एमपी तक की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में वर्षा जल संरक्षण रिचार्ज पिट का निर्माण शुरु धनबाद म्यूनिशपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) में वर्षा जल संरक्षण रिचार्ज पिट के निर्माण के साथ रविवार को जल शक्ति अभियान की शुरुआत की गयी. डीएमसी द्वारा 15 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में पौधरोपण, वर्षा जल संरक्षण रिचार्ज पिट का निर्माण, तालाबों में वर्षा जल संचयन समेत अन्य उपाय किये जायेंगे. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जल संचय जीवन संचय से जुड़ा हुआ है. स्वच्छ भारत अभियान की तरह यह एक जन आंदोलन बनेगा. अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार ने कहा कि वर्षा के पानी से जमीन को रिचार्ज कर सकते हैं. कॉरपोरेशन जल संचयन के लिए 15 सितंबर तक सभी वार्डों में अभियान चलायेगा.सभी सरकारी भवनों अनिवार्य रूप से वर्षा जल संरक्षण के लिए रिचार्ज पिट बनाये जायेंगे. अब बिना जल संरक्षण की व्यवस्था के बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं होगा. रेड क्रॉस सोसाइटी कैंपस में पौधरोपण रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद कैंपस में वर्षा जल संरक्षण के लिए केंद्र सरकार के जल शक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिए रविवार को वृहद पौधरोपण अभियान के तहत के पौधे लगाये गये. इस मौके पर रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉक्टर एके सिंह, सचिव कौशलेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप सिन्हा, संयुक्त सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य आशीष अग्रवाल, बेनजीर परवीन मुख्य रूप से उपस्थित थे.