धनबाद: हीरापुर में पुलिस बताकर दो क्रिमिनलों ने वृद्ध महिला के ज्वेलरी उड़ाये, एफआइआर दर्ज

धनबाद: धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के हीरापुर में रविवार को खुद को पुलिस बताकर दो क्रिमिनलों ने वृद्ध महिला की ज्वेलरी टपाकर फरार हो गये. डीएस कॉलोनी विजया ईनक्लेव डीएस कॉलोनी निवासी शीला सरकार ने मामले में धनबाद पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी है. शीला सरकार घर से निकल बाजार सब्जी खरीदने जा रहे थे. वह रास्ते में रिक्शा पर सवार हुई पुलिसकर्मी बनकर आये दो युवकों ने रिक्शा रोकवाकर बुजुर्ग महिला चोर उचक्कों से अलर्ट रहने की सलाह दी. दोनों ने महिला से कहा कि पहले हुए ज्वेलरी खोलकर पर्स में रख लें ताकि कोई छीनकर नहीं भाग सकेगा. दोनों के कहने पर बुजुर्ग महिला ज्वेलरी खोल अपनी पर्स में रखने लगी. दोनों युवक ने बुजुर्ग महिला को एक कागज देकर उनके हाथ के कंगन व अन्य ज्वेलरी खोलकर उसमें लपेटकर पर्स में रखने को कहा. महिला के हाथ से उनके कंगन व अन्य ज्वेलरी लेकर दोनों युवकों ने कागज में लपेट कर दे दिया. दोनों युवक वहां से चलते बने. महिला ने रिक्शे पर बैठकर पर्स में रखे कागज को खोलकर देखा तो उसमें ज्वेलरी नकली थे. महिला का कहना है कि दोनों क्रिमिनल थे जिन्होंने खुद को पुलिस बताकर ज्वेलरी उतरवा कागज में लपेटने के दौरान बगली कर ली. महिला की कंपलेन पर धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर जाकर छानबीन की. पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है.