धनबाद: ट्रैफिक जाम से टाउन को मिलेगी मुक्ति, गया पुल के बगल में बनेगा एक और अंडरपास

धनबाद: धनबाद टाउन को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगा. गर्वमेंट कोल कैपिटेल को जाम से मुक्त करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है. सीएम रघुवर दास ने धनबाद में गया पुल के बगल में एक और अंडरपास बनाने का निर्देश दिया है.सीएम ने मंगलवार को रांची में अफसरों के साथ बैठक में धनबाद में गया पुल के ट्रैफिक जाम की समस्या का शीघ्र ठोस समाधान निकालने का आदेश दिया है. बैठक में सीएम ने कहा कि धनबाद में रेलवे अंडरपास गया ब्रिज में लगने वाले जाम से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने के लिए काम शुरू करें. रेलवे ने गया पुलिस के बगल में एक और अंडरपास बनाये जाने के लिए एनओसी दे दिया है. सीएम ने अफसरों से कहा कि जल्द ही डीपीआर बनाकर इस दिशा में कार्रवाई करें. बताया जाता है कि नया यह अंडरपास सीधे मटकुरिया की ओर निकल जायेगा. इससे शहर से बाहर जानेवाली गाडिय़ां बैंक मोड़ नहीं जायेंगी. धनबाद टाउन में गया पुल ट्रैफिक जाम का बड़ा सेंटर बन गया है. गया पुल के पास लगातार जाम लगते रहता है.