DHANBAD TOP NEWS: कतरास में बाइक की डिक्की से दो लाख उड़ाया, तोपचांची में नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, फहीम का बेटा रज्जन होटवार गया, बेहोश मिला राजकमल का स्टूडेंट, छात्र युवा संघर्ष मोर्चा का बीबीएमकेयू पर प्रदर्शन, झमाडा कर्मियों को मिला छठा वेतनमान, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र, डीएमसी ने लाभुकों को गृह प्रवेश कराया, अपनी बात कार्यक्रम, खाद, बीज, दवा की जांच

धनबाद: एसबीआइ कतरास ब्रांच से समीप शनिवार को उच्चकों ने मुराईडीह निवासी मुकेश वर्णवाल बाइक की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपये उड़ा लिये. मामले की सूचना पाकर कतरास पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की. पुलिस बैंक व बाहर की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है. मुराईडीह निवासी दुकानदार मुकेश वर्णवाल की भांजी हर्ट रोद की पेसेंट है. मुकेश को अपनी भांजी का इलाज कराने के लिए वैल्लोर जाना है. मुकेश ने अपनी भांजी की इलाज के लिए एसबीआइ की कतरास लगभग करीब दो लाख रुपये की निकासी की. बैंक से निकलकर वह रुपये अपनी बाइक की डिक्की में रख लिया. डिक्की लॉक कर वह बैंक के अंदर अकाउंट अपडेट कराने गये. बाहर निकले तो बाइक की डिक्की टूटी हुई थी और रुपये गायब थे. मुकेश ने बैंक और पुलिस को घटना की जानकारी दी. धनबाद: राजकमल का 11 वीं का स्टूडेंट पंपू तालाब किनारे बेहोश मिला, बतायी किडनैपिंग की कहानी, जांच में जुटी पुलिस [caption id="attachment_35775" align="alignnone" width="225"] पीड़ित छात्र हर्ष.[/caption] धनबाद: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर का 11 वीं का 17 वर्षीय स्टूडेंट हर्ष कुमार उर्फ गोलू बेहोशी की हालत में स्टेशन के समीप पंपू तलाब के किनारे बेहोशी की हालत में मिला है. गोलू ने होश आने के बाद अपने को किडनैप कर ले जाने की बात बतायी है. गोलू के किडनैप की कहानी सुनकर हरकत में आयी जोड़ापोखर पुलिस जांच शुरु कर दी है. जोरापोखर पुलिस स्टेशन एरिया भागा निवासी सत्यनारायण राम का नाती गुरुवार को घट से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था. देर शाम तक गोलू घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला. सत्यनारायण राम को शुक्रवार को गोलू के मोबाइल से ही फोन आया कि एक लड़का धनबाद रेलवे स्टेशन के पास पप्पू तालाब किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा है. किसी रेल स्टाफ ने यह फोन किया था. परिजन पंपू तालाब पहुंचकर गोलू को बेहोशी की हालत में फुसबंगला स्थित नर्सिंग होम में लाकर एडमिट कराया. गोलू को शुक्रवार शाम होश आने के बाद जोड़ापोखर पुलिस को सूचना दी गयी. जोड़ापोखर पुलिस ने गोलू का बयान दर्ज की. गोलू ने पुलिस को बताया कि ट्यूशन पढ़कर लौटने के क्रम में गुरुवार की रात टेम्पू पकड़ने के लिए पाथरडीह-झरिया मुख्य मार्ग पर जेलगोड़ा के पास खड़ा था. नजदीक में एक साधु ने आकर अपने झोला से प्रसाद निकालकर दिया. प्रसाद खाने के साथ ही उसका सर चकराने लगा. दो बाइक से दो लोग पहुंचे और उसे बिठा कर ले गये. होश आने पर नर्सिंग होम में पाया.गोलू कुमारधुबी निवासी वीर कुवंर सिंह का पुत्र है. गोलू का दो माह पहले राजकमल विद्या मंदिर में एडमिशन कराने के बाद पढ़ाई के लिए नाना के घर रहने लगा है.गोलू के किडनैप की कहानी से पुलिस रेस है. जांच शुरु कर दी है. होटवार जेल में शिफ्ट हुआ Gangs of wasseypur के डॉन फहीम का  बेटा रज्जन , राजेश चौहान गया घाघीडीह जेल धनबाद: धनबाद जेल से Gangs of wasseypur के डॉन फहीम खान के बेटे रज्जन खान को रांची होटवार जेल में शिफ्ट किया गया है. धनबाद जेल से राजेश चौहान को जमशेदपुर के घाघीडीह जेल भेजा गया है. दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच धनबाद जेल से शिफ्ट कराया गया है. रज्जन खान के खिलाफ धनबाद में कई आपराधिक मामले दर्ज है. राजेश चौहान सूरज गैंग का मेंबर रहा है. सूरज की मौत के बाद से राजेश गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए काम कर रहा था. गोधर निवासी राजेश के खिलाफ रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर गोली चलाने के अलावा जिले भर में कई आउटसोर्सिंग कंपनी से रंगदारी वसूली के लिए गोली चलाने का आरोप है.फहीम के भांजे गोपी खान को दुमका, प्रिंस खान को पलामू, भांजों के सहयोगी ऋतिक को पहले ही चाईबासा जेल शिफ्ट किया जा चुका है.धनबाद जेल से गैंग को संचालित करने से रोकने व गतिविधियों पर कंट्रोल करने के लिए गैंग के मेंबरों को अलग-अलग जेल में शिफ्ट किया जाता है. तोपचांची के नेरो में नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़,हजारों बोतल नकली शराब बरामद [caption id="attachment_35790" align="alignnone" width="225"] नकली शराब फैकट्री से बरामद सामान.[/caption] धनबाद: पुलिस ने तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया के नेरो पंचायत के केशरगाढा गांव में अवैध नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार तोपचांची पुलिस स्टेशन इंचार्ज शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में रेड के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. तोपचांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर केशरगाढा गाव में छापेमारी कर हजारो बोतल नकली शराब की खाली बोतल, तैयार नकली शराब की लगभग 16 पेटी और अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांडों के कैप और रैपर के साथ ढाई ड्रम कच्चा स्प्रिट भी बरामद की है. पुलिस मौके से दो लोगों को दबोच जेल भेज दी है. मामले में केस दर्ज की गयी है.डीएसपी का कहना है कि मामले में संलिप्त कई और गिरफ्तारियां होने की संभावना है. पुलिस छापेमारी जारी है. नकली देसी शराब को पड़ोसी राज्यो सहित हाइवे पर भी ख़पाया जा रहा था. छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बीएड अभ्यार्थियों ने बीबीएमकेयू पर विरोध प्रदर्शन किया
  • बीएड शुल्क वृद्धि के खिलाफ मोर्चा के अध्यक्ष अध्यक्ष ऋषि कांत यादव के नेतृत्व विरोध
  • वीसी से की गयी वार्ता, मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी
[caption id="attachment_35791" align="alignnone" width="300"] प्रदर्शन करते छात्र.[/caption] धनबाद: छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ऋषि कांत यादव के नेतृत्व में B.Ed अभ्यार्थियों ने शनिवाार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं का आरोप है काउंसलिंग के समय छात्रों को 90,000 रुपये शुल्क बताया गया. जब स्टूडेंट नामांकन के लिए बीबीकेएमयू के अधीन अंगीभूत B.Ed महाविद्यालय में गये तो डेढ़ लाख रुपये मांग की गयी. बेहाताशा फीस वृद्धि कर दी गयी है. छात्र युवा संघर्ष मोर्चा का कहना है कि गरीब छात्र 1,50000 फी देने में असमर्थ हैं. बड़ी संख्या में छात्रों ने कम पैसे में B.Ed की शिक्षा प्राप्त करने के लिए आरएसपी, एसएसएलएनटी, सिटी कॉलेज बोकारो च्वाइस किया. बीबीएमकेयू सिंडिकेट की 18 जुलाई की बैठक में बीएड की शुल्क बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपया कर दिया गया. कॉन्सलिंग 15 जुलाई से ही चालू थी छात्रों ने पैसे के लिए बहुत दूरी वाले महाविद्यालय को भी च्वाइस किया.अच्छे अंक लाने वाले छात्र तथा कम अंक लाने वाले भी छात्र को एक समान पैसा लगाने तथा काउंसलिंग के बाद छात्रों का फीस वृद्धि करना, शिक्षा का व्यवसायीकरण को प्रोत्साहन देने के लिए पूरी षड्यंत्र रची गयी है. छात्र युवा संघर्ष मोर्चा ने मांग किया है कि छात्र विरोधी यह निर्णय अविलंब विश्वविद्यालय वापस ले. छात्रों को पूर्व की भांति 90000 रुपये में B.Ed की पढ़ाई करायें.अगर यह पूरी प्रक्रिया विश्वविद्यालय प्रबंधन दोबारा काउंसलिंग चालू होने के पहले यानी 15 जुलाई से पहले कर लिया होता तो शायद बहुत सारे छात्रों के अतिरिक्त बोझ नहीं पहुंचता.छात्र हित में अभिलंब पूर्व की भांति शुल्क लिया जाये. जब तक छात्रों की मांग पूरी नहीं होती छात्र आंदोलनरत रहेंगे अगला कार्यक्रम रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना का है. छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के प्रदर्शन में छात्र नेता जसीम अंसारी,शुभम सिंह,प्रीति प्रिया,कौशल मंडल,शंभू झा,गौरव शर्मा,सोमनाथ तिवारी,स्वाति कुमारी,अनूप तिवारी,श्याम सुंदर पांडे,मुकेश महतो,इंदरजीत महतो,अजय रवानी,अमित साव,शुभम पाल,जुली कुमारी,संदीप मुर्मू अरुण दास आदि उपस्थित थे. प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों के लिए अच्छे दिन की हुई शुरुआत: पीएन धनबाद: जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को न्यू टाउन हॉल में वर्ष 2019-20 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं नव नियुक्त उच्च विद्यालय के शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजन किया गया. कार्यक्रम के चीफ गेस्ट धनबाद के एमपी पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि गरीबों की जिंदगी में अब अच्छे दिन आने की शुरुआत हो गई है.आज का दिन बहुत शुभ है. आज प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र तथा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. एमपी ने नव नियुक्त शिक्षकों से कहा कि सबसे सम्मानित नौकरी शिक्षकों की होती है. शिक्षकों की नियुक्ति से इसकी कमी पूरी होगी.उन्होंने कहा कि पीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के लिए पांच साल में एक करोड़ आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. इस लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. 15 अगस्त 2022, आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर, कोई भी गरीब बिना आवास के नहीं बचेगा. हर आवास में गैस कनेक्शन, बिजली, शौचालय, पाइप लाइन लगाकर शुद्ध पानी मिलेगा. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि पहले हर योजना में बिचौलिया हावी थे. अब डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के द्वारा लाभुकों को पूरी रकम उनके खाते में दी जा रही है. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने कानून बनाया है, जिसके पास अपनी जमीन होगी और उसमें कच्चा मकान होगा तो उन्हें पक्का मकान अवश्य मिलेगा. आपको आपका हक देने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. एक-एक व्यक्ति के लिए सरकार ने योजना बनायी है, जिसमें कोई कोटा सिस्टम नहीं है. उन्होंने कहा कि इरादे और अपने जुनून को मजबूत करें. मेयर ने ग्रामीणों से सखी मंडल बनाकर रोजगार से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि रोजगार से महिलाएं, समाज और देश का सशक्तीकरण होगा.धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने समाज के पिछड़े वर्ग को काफी लाभ पहुंचाया है. सरकार ने महिलाओं को गैस कनेक्शन, आवास, पेंशन, किसान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं, डीबीटी से पूरा पैसा लाभुकों के खाते में भेजने की व्यवस्था की है. गरीबों के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर योजना के तहत आवास एवं एक रुपए में अनाज दे रही है. समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 800 लोगों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किये गये. पांच लोगों को 1,20,000 रुपए का गिफ्ट चेक दिया गया. 20 लोगों को गृह प्रवेश कराया गया. पांच लाभुकों को मेशन ट्रेनिंग प्रशिक्षण किट उपलब्ध कराई गयी.नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 30 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया.वही 242 नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. समारोह में 20 सूत्री अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, डीडीसी शशि रंजन, एसी, डायरेक्टरडीआरडीए, एसडीएम समेत अन्य अफसर मौजूद थे. मंच का संचालन बरनाली गुप्ता ने किया. डीएमसी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धनबाद नगर निगम द्वारा 11 आवासों का गृह प्रवेश कराया धनबाद: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धनबाद नगर निगम (डीएमसी) द्वारा 11 आवासों का गृह प्रवेश वार्ड संख्या 21 बारामूड़ी में कराया गया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, डीडीसी शशि रंजन व डीएमसी कमिश्नर सीएम कश्यप द्वारा लाभुकों को चाबी सौंपी गयी. कृषि पदाधिकारी ने की खाद, बीज, दवा की जांच धनबाद: जिला कृषि पदाधिकारी ने आज राजनगर के हरि हरियाली नामक होलसेल बिक्री केन्द्र में खाद, बीज एवं दवा की जांच की.साथ ही अन्य खुदरा विक्रेताओं के यहां भी खाद बीज एवं दवा की जांच की.जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी बिक्री केन्द्रों से खाद, बीज एवं दवा के नमूने जांच के लिए एकत्रित किये. झमाडा कर्मियों को मिला छठा वेतनमान, आये अच्छे दिन खिले चेहरे धनबाद: झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) कर्मियों को आज से छठे वेतन मान का लाभ मिला है. झमाडा कर्मियों के अच्छे दिन आ गये हैं. सालों से आर्थिक तंगी झेलते आ रहे झमाडा कर्मियों के चेहरे एक बार फिर खुशी से खिल उठे है. झमाडा कर्मियों में 13 साल की लम्बी लड़ाई के बाद आज हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. झमाडा में कार्यरत 8 सौ 81 कर्मियों के लिए शनिवार का दिन काफी शुभ रहा. वर्ष 2006 में लागू छठे वेतनमान का लाभ 13 साल के बाद आज झमाडा कर्मियों को मिला।.झमाडा को अपने सभी कर्मियों को इस वेतनमान के तहत भुगतान करने के लिए कुल 4 करोड़ 2 लाख 85 हजार रुपयों का भुगतान करना पड़ा. राज्य सरकार ने झमाडा को अनुदान स्वरुप 2 करोड़ रुपये दिया है. अब झमाडा अपने रिटायर्ड साढ़े सात सौ कर्मियों को भी जल्द बकाये राशि का भुगतान कर देगा. झमाडा लंबे समय से भयंकर आर्थिक तंगी की मार झेलता रहा है. झमाडा कर्मी आर्थिक तंगी से हार कर अपनी इहलीला तक समाप्त करने पर विवस हो गये थए. इलाज के आभाव में कई की मौत हो गयी.मामगों को लेकर कर्मियों के लिए हड़ताल, धरना और आंदोलन तो आम सी बात हो गयी थी. अपनी बात कार्यक्रम में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद [caption id="attachment_35798" align="alignnone" width="300"] महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी .[/caption] धनबाद: अपनी बात कार्यक्रम में शनिवार को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी दीपमाला ने 18 लोगों की फरियाद फोन पर सुनी.फोन करने वालों ने स्वामी विवेकानंद निशक्त पेंशन योजना, अंत्योदय कार्ड, सुकन्या योजना इत्यादि के बारे में शिकायत की. दीपमाला ने शिकायतकर्ताओं को बताया कि स्वामी विवेकानंद निशक्त पेंशन योजना सामाजिक सुरक्षा विभाग में स्थानांतरित की गई है. लाभुकों को एक माह के भीतर इस योजना का लाभ प्राप्त होगा.फोन करने वालों में विजय हलवाई, विष्णु महतो ने अंत्योदय कार्ड के बारे में शिकायत की.झरिया के संजीव कुमार, पिंटू कुमार रवानी, रखितपुर के अमूल्य सिंह ने स्वामी विवेकानंद निशक्त पेंशन योजना के बारे में जानकारी चाही.फोन करने वालों में धनबाद के पल्लव कुमार, बाघमारा के गुरमीत सिंह, बबलू भारती, पूर्वी टुंडी के दुलाल कुमार, एग्यारकुंड के नरेश कुमार गुप्ता, सुनील कुमार सहित अन्य कॉलर शामिल थे.अपनी बात कार्यक्रम में कुछ शिकायत नगर निगम, जमीन कब्जा से संबंधित भी प्राप्त हुई. बैंक ऑफ बड़ोदा की टीम अपने बैंक के 112 स्थापना दिवस पहला कदम स्कूल में बच्चों के साथ मनाया धनबाद: बैंक ऑफ बड़ोदा की टीम अपने बैंक के 112 स्थापना दिवस 20 जुलाई शनिवार को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम मे दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर मनाया. बैंक ऑफ बडोदा की तरफ से दिव्यांग बच्चों के लिए 5 पंखे तथा एक इनवर्टर की बैटरी स्कूल को भेंट किया गया जिससे बच्चे लाभान्वित हो सके. बैंक ऑफ बड़ोदा की ओर से यह बहुत ही सराहनीय प्रयास था जिसके लिए पहला कदम परिवार आभारी है. जादूगर निर्मलजीत सिंह(राजा) जी के द्वारा बच्चों को निःशुल्क मैजिक शो दिखाया गया. आइआइटी आइएसएम के स्टूडेंट द्वारा संचालित कर्तव्य ngo के द्वारा पहला कदम स्कूल को वाटर प्यूरीफायर प्रदान किया गया .कर्तव्य ngo के द्वारा कई दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई मे मदद और आने जाने का खर्च वहन किया जा रहा है. दिव्यांग बच्चों के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम तथा कर्तव्य ngo के सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.