DHANBAD NEWS: 132 सफाईकर्मी हटाये गये, डीटीओ की चेकिंग, सरायढेला सूर्य मंदिर में चोरी, एग्रीकल्चर अफसर से आज करें बात, गोविंदपुर में बिरयानी हाउस खुला, असंगठित कामगारों ने कराया निबंधन

डीएमसी ने 132 सफाईकर्मियों को हटाया, टाउन की सफाई ठप पड़ी, जमकर हुआ हंगामा धनबाद: डीएमसी (धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन) ने अचानक आदेश जारी कर 132 सफाई कर्मियों को हटा दिया है. काम से हटाये गये सफाईकर्मियों ने शुक्रवार की सुबह जमकर हंगामा किया और सफाई कार्य बाधित कर दिया. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी डीएमसी के आउटसोर्स महिला-पुरुष सफाईकर्मी हीरापुर स्थित कॉम्पेक्टर स्टेशन पहुंचे. वहां कहा गया कि सभी को म्यूनिशिपल कमीशनर ने काम से हटाने का आदेश जारी कर दिया हैवार्ड संख्या 20 से 30 में कार्यरत 27 सफाईकर्मियों में से मात्र 15 को ही रखना था. ऐसे में 11 वार्डों से 132 सफाई कर्मियों को काम से हटा दिया गया. स्वच्छता निरीक्षक द्वारा अधिकांश महिला कर्मियों को हटाने की जानकारी दी गई, तो वे लोग और भी आक्रोशित हो गये.कई तो 10 साल से काम कर रही है. इन महिलाओं का कहना है कि अचानक बिना सूचना उन्हें काम से हटा दिया गया है. वे लोग अब कहां जायेंगे. स्वच्छता निरीक्षक का कहना है कि म्यूनिशिपल कमीशनर के निर्देश पर शुक्रवार से 20 से 30 नंबर वार्ड में पहले से काम कर रहे 27 में से 12 कर्मियों को हटा दिया गया है. इन 11 वार्डों में चयनित एजेंसी रैमकी द्वारा कचड़ा संग्रहण कर उसका निष्पादन करने का काम किया जा रहा है.इसलिए उन वार्डों से 12 सफाई कर्मियों को हटाया गया है. काम पर सुबह पहुंची महिलाओं को हटाये जाने की जानकारी मिलने पर काफी निराश देखा गया.सफाईकर्मियों ने भी अपने साथियों के समर्थन में कई वार्डों में सफाई का काम बाधित कर विरोध जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी. चेतावनी के बाद भी बिना हेलमेट-पेपर के घर से निकले लोग, 60 हजार से अधिक फाइन की वसूली धनबाद: परिवहन विभाग ने गुरुवार को चेतावनी देने के बाद शुक्रवार को शहरभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान करीब ढाई सौ से अधिक छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गई. चेतावनी के बावजूद लोग आधी-अधूरी तैयारियों के साथ घर से निकले. डीटीओ ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में दिनभर चलाए गए इस अभियान में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलानेवालों पर पुलिस की नजर अधिक रही. वाहनों के फिटनेस टैक्स, बीमा, प्रदूषण सहित अन्य दस्तावेज की जांच की गई. अधिकतर लोगों के पास इंश्योरेंस और पॉल्यूशन पेपर नहीं था. वहीं छोटे वाहनों में टैक्स और परमिट की कमी पाई गई. जांच के दौरान करीब 16 लोग ऐसे पकड़े गए, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. इन सभी वाहनों को जब्त कर पुलिस लाइन में रखा गया. परिवहन विभाग ने इस दौरान करीब 60 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला. डीटीओ ने बताया कि विभाग की ओर से अभी औचक रूप से अभियान जारी रहेगा. सरायढेला विकास नगर में दिनदहाड़े सूर्य मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोरी धनबाद: सरायढेला विकास नगर स्थित सूर्य मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चोरों ने पैसे चोरी कर ली है. चोरों ने शु्क्रवार को दिनदहाड़े चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है. लोगों ने सरायढेला पुलिस स्टेशन में चोरी की सूचना दी. पुलिस मंदिर पहुंचकर छानबीन की है. धनबाद: अपनी बात कार्यक्रम में आज जिला कृषि पदाधिकारी सुनेंगे कृषि से संबंधित मामले  जिला कृषि पदाधिकारी असीम एक्का आज अपनी बात कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को सुनेंगे धनबाद: अपनी बात कार्यक्रम के अंतर्गत 13 जुलाई शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी दिन के 11 बजे से 12:00 बजे तक कृषि से संबंधित लोगों की समस्याओं को सुनेंगे एवं समस्याओं के निदान हेतु त्वरित कार्रवाई करेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी को मोबाइल नंबर 9470554487 पर लोग 11बजे से 12 बजे तक संपर्क स्थापित कर कृषि से संबंधित समस्याओं को बता सकते हैं. गोविंदपुर में बिरयानी हाउस का एमएलए राज सिन्हा ने किया उदघाटन धनबाद: गोविंदपुर बाजार मल्टीकंप्लेक्स में बिरयानी हाउस फैमिली रेस्टोरेंट खुला है. धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने शुक्रवार को बिरयानी हाउस फैमिली रेस्टोरेंट का उदघाटन किया. बिरयानी हाउस फैमिली रेस्टोरेंट टीचर ट्रेनिंग स्कूल के समीप है. बिरयानी हाउस फैमिली रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर अहमद सिद्दीक आलम है. मौके पर विकास सिन्हा, अहमद सिद्दीक आलम, मुस्तकीम अंसारी, रूपेश दास, शिवम ठाकुर, फरीद आलम, सौरभ यादव, अम्बुज सिंह, चन्दन साव, मो वसीम, निक्कू, शाहबाज तनवीर, जावेद, मो अख्तर, मो डब्लू समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे.  छह हजार असंगठित कामगारों ने कराया निबंधन धनबाद: बलियापुर में श्रम विभाग द्वारा आयोजित कैंप में शुक्रवार को लगभग 6 हजार असंगठित कामगारों ने अपना निबंधन कराया.सहायक श्रमायुक्त श्री प्रदीप लकड़ा ने बताया कि कैंप का आयोजन 11 जुलाई से किया गया है.11 जुलाई को लगभग 5000 असंगठित कामगारों ने निबंधन कराया था. 12 जुलाई को लगभग 6000 असंगठित कामगारों ने निबंधन कराया.