DHANBAD TOP NEWS: संजीव सिंह: झरिया बीजेपी कैंडिडेट समय पर, आरसीएमएस विश्वकर्मा वर्कशॉप प्रदर्शन, जिले में आज से सघन वाहन चेकिंग

समय तय करेगा विधानसभा चुनाव में झरिया से बीजेपी कैंडिडेट कौन होगा: संजीव सिंह
  • षडयंत्र के तहत मर्डर केस में फंसाया गया
  • विरोधियों ने जेल में रखने की सोची-समझी साजिश की
  • कोर्ट व कानून पर भरोसा, न्याय की उम्मीद
धनबाद: झरिया के बीजेपी एमएलए संजीव सिंह ने कहा बड़ी साजिश के तहत उन्हें एक्स डिप्टी समेत चार लोगों की मर्डर केस में फंसाया गया है. शुरु से ही मामले में षडयंत्र रचकर फंसाने की साचजिश रची जा रही है. जेल में बंद एमएलए संजीव गुरुवार को कोर्ट में पेशी के बाद रास्ते में मीडिया से बातचीत में यह बाते कही. संजीव समेत अन्य आरोपियों को को धनबाद जेल से कोर्ट लया गया था. कोर्ट में गुरुवार को में गवाही होनी थी. नोडल अफसर के हाजिर नहीं होने के कारण गवाही टल गयी. एमएलए संजीव ने कहा कि मर्डर केस में मुझे फंसाया गया है. बड़ी षडयंत्र रची गयी. केस का हर गवाह का बयान एक नई कहानी बयां कर रहा है. वहीं पुलिसिया अनिसंधान कुछ है और प्लांट की गयी कहानी कुछ और बताता है. यह सब मेरे खिलाफ एक सोची समझी साजिश है ताकि जबतक मैं बाहर रहूँगा तब तक विरोधी न राजनीतिक और न ही समाज में इज्जत पा सकेंगे. विरोधियों द्वारा इसी वजह से मुझे समाज से हटाने की यह एक साजिश रची गयी है. साजिश समय के साथ उल्टा पड़ता जा रहा है. मामला कोर्ट में हैं. उन्हें कोर्ट व देश के कानून पर पूरा भरोसा है. मीडिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में झरिया से बीजेपी कैंडिडेट के सवाल पूछे जाने पर संजीव ने कहा कि “झरिया मेरे परिवार का एक अभिन्न अंग रहा है. झरिया का हर सुख-दुख मेरे और मेरे परिवार से जुड़ा है. मेरे बाहर नहीं रहने पर आकल मेरी वाइफ रागिनी सिंह झरिया वासियों के हर परेशानियों के साथ खड़ी रह रही है. झरिया से रही चुनाव लड़ने की बात तो यह समय तय करेगा की वहां से बीजेपी का अगला कैंडिडेट कौन होगा. उल्लेखनीय है कि झरिया के बीजेपी एमएलए संजीव सिंह समेत दर्जन लोग एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत समेत चार की मर्डर केस में धनबाद जेल में बंद है. संजीव वर्ष 2018 की 11 अप्रैल से जेल में है. हाइकोर्ट से भी एमएलए की बेल पिटीशन खारिज हो चुकी है. कोर्ट में केस का ट्रायल चल रहा है. केस में कोर्ट में 32 लोगों की गवाही हो चुकी है. पुलिस रिकार्ड के अनुसार केस में 58 लोगों की गवाही होनी है. यूपी: दलित युवक से मैरेज करने वाली बीजेपी एमएलए राजेश मिश्रा की बेटी ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा, 15 को होगी सुनवाई आरसीएमएस का विश्वकर्मा प्रोजेक्ट वर्कशॉप के समीप प्रदर्शन व  मजदूरों के प्रमोशन में गड़बड़ी करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग प्रदर्शन करते आरसीएमएस के सदस्य.धनबाद: कोल मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर (आरसीएमएस) राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने गुरुवार को बीसीसीएल की धनबाद विश्वकर्मा प्रोजेक्ट वर्कशॉप के समीप प्रदर्शन व सभा की. मैनेजमेंट पर मजदूरों ने तानाशाही रवैया अपनाने, प्रमोशन में गड़बड़ी करने समेत भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की की गयी. आरसीएमएस के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. आरसीएमएस उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने प्रदर्शन व सभा को संबोधिक करते हुए कहा कि कुसुंडा एरिया का पर्सनल डिपार्टमेंट भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है. पर्सनल मैनेजर की मिलीभगत से गड़बड़ी हो रही है. पर्सनल मैनेजर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गलत तरीके से कर्मियों का प्रमोशन कर रहे हैं. योग्य मजदूरों व व स्टाफ की अनदेखी की जा रही है. काबिल स्टाफ का सीआर खराब कर उन्हें प्रमोशन से वंचित किया जा रहा है. श्री सिंह ने आरोप लगाया कि पर्सनल डिपार्टमेंट में प्रमोशन के कारोबार में जाली कागजात का खेल चल रहा है. उन्होंने आरसीएमएस की ओर से कुसुंडा के पर्सनल डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार मामले में विजिलेंस व सीएमडी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. कोयला भवन के आदेश के बाद भी अंडर ग्राउंड मजदूरों के प्रमोशन करने में पैसे का खेल जारी है. अगर दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी को आरसीएमएस 17 जुलाई को कुसुंडा एरिया ऑफिस का घेराव करेगा. प्रदर्शन व सभा के बाद मांगों से संबंधित स्मार पर पत्र अफसर को सौंपा गया. कार्यक्रम में शमीम अंसारी, ललन शर्मा, राम रतन प्रसाद सिंह, रामायण प्रसाद, रामानुज सिंह, रामसेवक, ध्रुव, गुलाम शब्बीर, जफर आलम, संजय बागती, बैजनाथ भुइयां, शमीम अंसारी, मिथिलेश चौहान, लक्ष्मण सिंह, बसंत यादव समेत अन्य मौजूद थे. धनबाद जिले में आज से लगातार चलेगी सघन वाहन चेकिंग [caption id="attachment_35495" align="alignnone" width="225"] डीटीओ ओम प्रकाश यादव (फाइल फोटो).[/caption] धनबाद: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कोयला रजाधानी धनबाद में डीटीओ ओम प्रकाश यादव, डीएसपी (ट्रैफिक) दिनेश कुमार गुप्ता व सड़क सुरक्षा समिति की टीम लगातार वाहन चेकिंग कर रही है. मुख्य रुप जिले में बढ़ती हुई रोड व वैकिल एक्सीडेंट के तथा ट्रैफिक जाम को देखते हुए सभी तरह के वाहन एवं वाहन चालकों को मोटर व्हीकल एक्ट में निहित प्रावधान के अनुपालन हेतु सघन वाहन जांच की करवाई 12 जुलाई से संपूर्ण जिले में की जायेगी. विशेषकर ऐसे वाहन चालक जो बिना हेलमेट के बिना सीट बेल्ट नशे की हालत में वाहन चलाते हुए वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करते हुए पकड़े जाएंगे तो उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी. डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने दी आज इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. डीटीओ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिले के सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे वाहन चलाने के क्रम में यातायात नियमों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें अन्यथा दंड के भागी होंगे.