धनबाद: मॉब लिंचिंग के खिलाफ माइनॉरिटी एकता मंच का नौ जुलाई को प्रस्तावित महधरना स्थगित, जिला प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

  • विधि-व्यवस्था व संभावित विवाद को देखते हुए की गयी कार्रवाई
  • बैंक मोड़ में प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के साथ मंच की वार्ता
धनबाद: मइनॉरिटी एकता मंच के द्वारा मॉब लिंचिंग के खिलाफ नौ जुलााई मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर प्रस्तावित महाधरना कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने महाधरना कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है. जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था समेत अन्य कारणों को देखते हुए महाधरना की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. आयोजकों को प्रशासन व पुलिस की ओर से सूचना दे दी गयी है.आयोजकों ने भी महाधरना स्थगित करने की घोषणा कर दी है. मइनॉरिटी एकता मंच की ओर से कहा गया है कि नौ जूलाई की प्रस्तावित महाधरना की सूचना पिछले छह जुलाई को ही जिला प्रशासन को दे दी गई थी. जिला प्रशासन के द्वारा सोमवार को मंच के प्रतिनिधियों को बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में बातचीत करने के लिए बुलाया गया था. वार्ता में बताया कि प्रशासन के द्वारा सुरक्षा कारणों से महाधरना की इजाजत नही दी जायेगी. वार्ता में शमशेरआलम, निसार आलम, राशिद रजा अंसारी समेत मंर्च के कई नेता शामिल थे.शमशेर आलम ने बताया कि मॉब लिंचिंग राज्य सरकार के द्वारा कराई जा रही है. मंच की ओर से शांतिपूर्ण से महाधरना दिया जाना था. सरकार षड्यंत्र रच महाधारना का इजाजत नहीं दिया. संवैधानिक तरीके आयोजित होने वाले आंदोलन को सरकार के द्वारा कुचला गया है. मंच इसकी कड़ निंदा करता है.मंच के द्वारा बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. मंच की ओर से फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से महाधरना स्थगित किये जाने की सूचना सभी को दे दी गयी है. गोविंदपुर में पुलिस सतर्कता से टला बवाल, खिदमत फाउडेंशन के मेंबरों के खिलाफ एफआइआर मॉब लिंचिंग के खिलाफ जुलूस में शांति भंग करने की कोशिश विफल धनबाद: गोविंदपुर पुलिस की सर्तकता से मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में जूलूस निकाल उपद्रवी तत्वों द्वारा अराजकता फैलाकर शांति भंग करने की कोशिश विफल हो गयी. पुलिस की सतर्कता से बड़ी अनहोनी होने से बच गयी.पुलिस ने रैली के आयोजक खिदमत फाउडेंशन के मेंबरों के खिलाफ जुलूस के दौरान हंगामा करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सड़क जाम करने एवं माहौल बिगाड़ने के आरोप में 15 लोगों पर गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की है. सराकेला के तबरेज मर्डर के खिलाफ खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले गोविंदपुर में मुस्लिम समाज द्वारा रविवार को विशाल जुलूस और प्रदर्शन के दौरान अराजकता फैलाने की कोशिश की गयी थी. गोविंदपुर में रविवार को जुलूस फकीरडीह मजार से शुरू होकर लाल बाजार, ऊपर बाजार, रंगडीह मोड़ होते हुए पुन: वापस फ कीरडीह होते हुए आरएस मोर कॉलेज गेट रतनपुर तक गया. जुलूस में फकीरडीह, करमाटांड़, लाहरडीह, पथुरिया, पतरिंग, बरियो, महूबनी, जंगलपुर, आसनबनी, भीतिया, बड़ानवाटांड़, बांधडीह, बस्तीपुर, गोड़तोपा, गायडेहरा, अमरपुर, अमलाटांड़ समेत प्राय: मुस्लिम गांव के लोगों ने भाग लिया. जुलूस में शामिल लोगों ने जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन किया. जुलूस के प्रारेभ में निरसा एमएलए अरूप चटर्जी, एक्स एमएलए आनंद महतो, जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह, हफीजुद्दीन अंसारी, जेएमएम के मन्नू आलम, अनवर अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, गब्बर अंसारी, साजिद अंसारी, सत्तार अंसारी, अजहर अंसारी, इकबाल अंसारी, शमशुल हक, अख्तर अंसारी समेत दर्जनों लीडर शामिल हुए थे. आरोप है कि जुलूस के दौरान चंद उपद्रवियों ने गोविंदपुर में शांति भंग करने की कोशिश की. पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर संभावित वारदात को रोक ली. जुलूस से जीटी रोड की पर चार घंटे तक जाम लगी रही. डीएसपी सरिता मुर्मू एवं गोविंदपुर ओसी मनोज कुमार को पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद थे. खिदमत फाउंडेशन ने एसडीएम से फकीरडीह मोड़ से ऊपर बाजार गोविंदपुर तक शाम चार से छह बजे तक शांति मार्च निकालने की अनुमति ली थी. गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के ओसी मनोज कुमार ने मास्टर कॉलोनी मोड़ तक शांति मार्च निकालने का निर्देश दिया था. जुलूस में भीड़ अधिक होकर अन कंट्रोल हो गयी. जुलूस फिक्स रूट से बाहर तक गयी. जुलूस में कुछ लोग उत्तेजक नारे भी लगाते रहे. कुछ लोगों के इशारे पर भीड़ पुलिस बल को धक्का देकर आगे बढ़ती गयी. भीड़ अनकंट्रोल होते देख पुलिस लाइन से और बल मंगाया गया. पुलिस की सख्ती के बाद भीड़ कंट्रोल हुई. गोविंदपुर पुलिस स्टेशन इंचार्ज मनोज कुमार की सतर्कता व सख्ती के साथ लोकल नागरिकों की वजह से बड़ी अनहोनी टल गयी. रैली के दौरान घंटो जीटी रोड जााम कर दी गयी थी.