धनबाद: महाधरना की अनुमति नहीं दिये जाने के खिलाफ माइनॉरिटी एकता मंच ने काला बिल्ला लगाकर जिला प्रशासन को ज्ञान सौंपा

[caption id="attachment_35415" align="alignnone" width="300"] ज्ञापन सोंपेते मंच के सदस्य.[/caption] धनबाद: धनबाद जिला प्रशासन द्वारा मॉब लिंचिंग के खिलाफ माइनॉरिटी एकता मंच की मॉब लिंचिंग के खिलाफ नौ जुलाई मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर प्रस्तावित महाधरना की अनुमति नही दी गयी. महाधरना की अनुमति नहीं मिलने के खिलाफ माइनॉरिटी एकता मंच के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाया. माइनॉरिटी एकता मंच के सदस्य काला बिल्ला लगाकर डीसी ऑफिस पहुंचे. डीसी की अनुपस्थिति में एडीएम (लॉ एंड आर्डर) व एस डी एम के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौपा गया.श्मशेर आलम, निसार आलम, ईमामुल खान, रासिद रजा अंसारी, बाबू अंसारी, इरफान खान चौधरी, अब्दुल करीम अंसारी, शाहिद कमर समेत अन्य नेता ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. फोटो-काला बिल्ला लगाये मंच के सदस्य. एक्स मिनिस्टर मो मन्नान समेत समेत 90 लोगों के खिलाफ 107 जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था का प्राथमिकता का हावा देकर महाधरना की अनुमति नहीं दी थी. माइनॉरिटी एकता मंच एकता मंच आगे की रणनिती के लिए 10 जुलाई को बैठक करने का निर्णय लिया है. एसडीएम ने एक्स मिनिस्टर मो मन्नान मल्लिक समेत लगभग 90 लोगों के खिलाफ निषेधात्मक कार्रवाई की गयी. माइनॉरिटी एकता मंच से जुड़े मन्नान मल्लिक, हातिम अंसारी, शमशेर आलम समेत विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख लगभग 90 नेताओं के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गयी है.