धनबाद:स्पिट फायर फार्मूले से तैयार बीआइटियंस की रेसिंग कार एसएफ 6 नोएडा में दिखायेगी जलवा

धनबाद:बीआइटी सिंदरी की स्पिट फायर फार्मूला से तैयार रेसिंग कार एसएफ 6 सुप्रा-19 में जलवा बिखेरेगी. कार बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गयी है.सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव (साईं) की ओर से आयोजित फार्मूला रेसिंग कार प्रतियोगिता सुप्रा -19 बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में 15 जुलाई से शुरू होकर 20 जुलाई को समापन होगी. बीआइटी स्पिट फायर टीम के ग्रुप लीडर मैकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल इयर के स्टूडेंट विक्रम कुमार का कहना है कि सुप्रा -19 में झारखंड से बीआइटी सिंदरी, बीआइटी मेसरा और एनआइटी जमशेदपुर सहित देश भर से 140 इंजीनियरिंग इंस्टीच्युटों के स्टूडेंट अपनी-अपनी रेसिंग कार के साथ प्रतियोगिता में भाग लेंगे. एस एफ-6 को बीआइटी सिंदरी के 21 स्टूडेंटों की टीम स्पिट फायर ने साईं के मानकों के अनुरूप छह महीने में तैयार किया है. बीआइटी डायरेक्टर डॉ. डीके सिंह, डॉ. मनोज कुमार, प्रो राजन कुमार व प्रो. एससी राय के डायरेक्शन में चार लाख रुपये की लागत में फार्मूला रेसिंग कार को तैयार किया गया है. एस एफ - 6 में केटीएम -ड्यूक 390 सीसी के इंजन, डिस्क ब्रेक को लगाया गया है. कार के फ्युल टंकी की कैपीसिटी 11 लीटर की है. तार की मैक्सिमम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे हैं. रेसिंग कार के निर्माण में चालक के सुरक्षा मानको को ध्यान में रखा गया है. विक्रम ने कहा कि प्रतियोगिता में रवाना करने के पहले फार्मूला रेसिंग कार को स्पिट फायर ने एक सप्ताह तक कुल 24 घंटे तक चलाकर ट्रायल किया गया है. बीआइटी सिंदरी के स्पिट फायर टीम में मेकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल इयर के स्टूटेंट विक्रम कुमार (टीम लीडर), मणीदीप सिन्हा, अमरेश कुमार, सुधांशु रंजन प्रकाश, अभिजित सिन्हा, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के शुभम कुमार, दीपक रंजन राम, थर्ड इयर के मेकेनिकल इंजीनियरिंग के आदित्य कुमार, पप्पू कुमार, अमित कुमार, आकाश खलको, राहुल वर्मा, पुनित कुमार, सत्यम कुमार, आशीष रंजन, मिलिंद सिंह, प्रोडक्शन के आयरन जान, शक्ति भूषण विरुली, कुणाल कुमार व माइनिंग के शौर्या चौबे हैं.