धनबाद: CBSE 12th साइंस में रिद्धि, आर्ट्स में अंजलि व कॉमर्स में तनीषा जिला टॉपर

धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद की स्टूडेंटों ने सीबीएसई 12वीं में बेहतर प्रदर्शन किया है. 12 वीं साइंस में रिद्धि सिंह, आर्ट्स में अंजलि शर्मा और कॉमर्स में तनीषा धनबाद जिला टॉपर बनी हैं. तीनों ने स्टेट के टॉप-10 में भी अपनी जगह बनायी है. सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में इस बार भी धनबाद जिले में गर्ल्स स्टूडेंटों ने बाजी मारी है. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में गर्ल्स ने ब्यॉज को पीछे कर अच्छा रिजल्ट दिया है. साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में गर्ल्स स्टूडेंट ही टॉपर हुई हैं. साइंस में डीपीएस की रिद्धि, कॉमर्स में राजकमल की तनीषा और आट्र्स में धनबाद पब्लिक स्कूल की अंजलि जिला टॉपर बनी है. अधिकांश स्कूलों में 90 परसेंट से ज्यादा मार्क्स लानेवालों में गर्ल्स स्टूडेंट ही शामिल हैं. साइंस टॉप- फाइव 1 - रिद्धि सिंह - 97.6 डीपीएस 2 - नवीन कुमार 97.2 डीएवी कोयला नगर 3 - अनन्या ईश 97 डीपीएस 4- अनुष्का 96.8 डीपीएस 4- इशिता कुमारी 96.8 डीएवी 5- स्वाति सिंह 96.4 डीपीएस कॉमर्स टॉप फाइव 1 - तनीशा 97.4 राजकमल 2 - मौसम खरकिया 97.2 राजकमल 2 - लक्ष्मी मित्तल 97.2 धनबाद पब्लिक स्कूल 3 - सरोजिनी गुप्ता 96.8 राजकमल 4 - कृतिका अग्रवाल 96 डीपीएस 5- रित्विक कुमार सिन्हा 95.6 डीएवी आर्ट्स टॉप फाइव अंजली शर्मा 97.2 धनबाद पब्लिक स्कूल आकांक्षा सेंगर 94 धनबाद पब्लिक स्कूल अंकिता कुमारी 93.2 धनबाद पब्लिक स्कूल ऋचा सिंह 92.6 केंद्रीय विद्यालय वन संयुक्ता पॉल 91.6 केंद्रीय विद्यालय वन स्कूलों में 90 परसेंट से ज्यादा मार्क्स लाने वाली गर्ल्स स्टूडेंट
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल में 87 लड़कियों को 90 परसेंट से ज्यादा मार्क्स .
  • डीएवी पब्लिक स्कूल में साइंस में 14 लड़कियों को 90 परसेंट से ज्यादा मार्क्स.
  • डीएवी पब्लिक स्कूल में कॉमर्स में छह लड़कियों को 90 परसेंट से ज्यादा मार्क्स.
  • धनबाद पब्लिक स्कूल में आर्ट्स में लड़कियां ही 90 परसेंट से ज्यादा मार्क्स लायी
  • धनबाद पब्लिक स्कूल में कॉमर्स में नौ लड़कियों को 90 परसेंट से ज्यादा मार्क्स
  • धनबाद पब्लिक स्कूल में साइंस 12 लड़कियों को आये 90 परसेंट से ज्यादा मार्क्स